राम मंदिर में लगा पहला सोने का दरवाजा, तस्वीर हुई वायरल

3 दिन में लगेंगे 13 और दरवाजे, 42 दरवाजों पर 100Kg सोने की परत चढ़ाई जाएगी

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का यह दरवाजा करीब 8 फीट ऊंचा और 12 फीट चौड़ा है।

आने वाले 3 दिनों में 13 और दरवाजे लगेंगे। राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगाए जाने है।

सीढ़ियों के पास 4 दरवाजे लगेंगे। इन पर सोने की परत नहीं होगी। ये सागौन की लकड़ी से बने है

इन दरवाजों पर तांबे की परत लगेगी और फिर सोने की परत चढ़ाई जाएगी।

ये राम मंदिर परिसर में जटायू टीला पर लगी प्रतिमा है।

दीवारों पर बेहद बारीकी से खूबसूरत प्रतिमाएं उकेरी गई हैं।

राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर है।