राजस्थान के इस जिले में शाही स्नान के लिए पानी में बना हुआ है, 300 साल पुराना तैरता महल

जानें विस्तार से

जयपुर में मानसागर झील के बीच स्थित इस जलमहल का निर्माण सवाई जयसिंह ने 1799 ई.में करवाया था

social media

इस 5 मंजिला जलमहल की 4 मंजिल हमेशा पानी में डूबी रहती है और मात्र 1 मंजिल बाहर नजर आती है.

300 सालों के बावजूद इस महल के किसी भी कोने से पानी की एक बूंद का रिसाव नहीं होता है.

पानी ना आने की वजह ये है कि इस महल को बनाने में मजबूत चूना पत्थरों का उपयोग हुआ है