कोलकाता के हावड़ा ब्रिज के बारे में सुना होगा

हावड़ा ब्रिज वास्तुकला का शानदार नमूना है

हावड़ा ब्रिज 280 फुट ऊंचा है और 2 पिलरों पर टिका हुआ है

यह हुगली नदी पर बना हुआ है, क्या आप जानते है यह दिन में दो बार बंद किया जाता है.

इस समय इस ब्रिज पर बस, कार, नावों सभी को रोक दिया जाता है.

बहुत से लोग नहीं जानते आखिर 12 बजे यह क्यों बंद किया जाता है.

हावड़ा ब्रिज को बनाते समय इंजीनियर ने भविष्यवाणी की थी

इंजीनियर का कहना है की जब भी यह ब्रिज गिरेगा तो 12 बजे ही गिरेगा.

वजन ज्यादा होने के कारण इसके गिरने का खतरा ज्यादा रहता है.

इंजीनियर ने यह नहीं बताया की यह समय रात का होगा या दिन का

यही कारण है की यह रात को 12 बजे और दिन में 2.12 बंद कर दिया जाता है.