दुनिया का सबसे महंगा शहद, कीमत चौंकाने वाली

शहद मीठा और कुदरती चीजों में शामिल है

यह सबका पसंदीदा माना जाता है

शहद को पूरी दुनिया में कई तरह से प्रयोग में लाया जाता है

ऐसा भी शहद होता है जिसे दुनिया का सबसे महंगा शहद माना जाता है

दुनिया के सबसे महंगे शहद को एल्विस कहा जाता है

यह बहुत दुर्लभ होता है और तुर्की के काला सागर में पाया जाता है

अपने अलग स्वाद और मूल्य के लिए फेमस है यह शहद

तुर्की के आर्टविन शहर में 1800 मीटर गहरी गुफा से निकाला जाता है

इसी कारण से यह दुनिया का सबसे महंगा शहद माना जाता है

कहा जाता है की यहां शहद साल में एक बार ही मिलता है

कहते है इसका स्वाद मीठा न होकर कड़वा होता है

इसकी कीमत लगभग 26 से लेकर 30 लाख रुपए प्रति किलो होती है

ये जानें