AC से निकलने वाले पानी का इस तरह करें इस्तेमाल

AC कमरे की गर्म हवा को खींचकर उसे ठंडा करता है।

इसी वजह से हवा पानी में बदल जाती है। वैसे तो ये पानी जब AC से बाहर निकलता है तो, वेस्ट हो जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। आइए, आपको भी बताते हैं कि AC से निकलने वाले पानी का क्या करना चाहिए

कूलिंग टॉवर्स

AC से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल इंडस्ट्रियल कूलिंग टॉवर्स में कूलिंग के लिए किया जा सकता है। आप इसे फेंकने के बजाय ऐसे इस्तेमाल करें।

केमिकल प्रोसेसिंग

आप AC के पानी का इस्तेमाल केमिकल इंडस्ट्री में केमिकल्स के साथ मिक्स करने और रिएक्शन्स करने के लिए कर सकते हैं।

सफाई करें

AC से निकलने वाले पानी में बैक्टीरिया और मेटल के अंश हो सकते हैं। इसलिए, आप इसका इस्तेमाल घर के बाहर की साफ-सफाई और फर्श धोने के लिए कर सकते हैं।

टॉयलेट में करें इस्तेमाल

टॉयलेट में सैंकड़ों लीटर पानी फ्लश में वेस्ट करने के बजाय आप AC से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पौधों को दें पानी

AC से निकलने वाला पानी साफ नहीं होता है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल घर में मौजूद पेड़-पौधों को पानी देने के लिए कर सकते हैं।

धोएं कपड़े

आप AC से निकलने वाले पानी से कपड़ों को भी धो सकते हैं। इससे आपके पानी की बचत भी हो जाएगी साथ ही कपड़े भी धुल जाएंगे।

वाहन करें साफ

आप AC से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल वाहनों की साफ सफाई के लिए कर सकते हैं। इसे आप 1-2 दिन जमा करके अपने वीहकल्स की सफाई कर लें।

आप भी AC से निकलने वाले पानी को फेंकने के बजाय इन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

ये देखें