रिंकू सिंह और सारा तेंदुलकर के बीच क्या है कनेक्शन?

रिंकू सिंह छाए

रिंकू सिंह हाल ही में भारत की मेंस क्रिकेट टीम के साथ एशियन गेम्स से गोल्ड मेडल जीतकर लौटे हैं. और, 12 अक्टूबर को उनका बर्थडे पड़ता है.

26 साल के हुए रिंकू

12 अक्टूबर 1997 को जन्म लेने वाले रिंकू सिंह पूरे 26 साल के हो गए हैं.

रिंकू का सारा से कनेक्शन?

अब सवाल है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का सारा तेंदुलकर से क्या कनेक्शन है? तो बता दें कि ये कनेक्शन इनके बर्थडे के चलते है.

सारा का भी 12 Oct को जन्म दरअसल

भारतीय बैटिंग की सनसनी रिंकू सिंह की तरह, सारा तेंदुलकर ने भी 12 अक्टूबर को ही जन्म लिया है.

26 की सारा, 26 के रिंकू

जन्म से जुड़े इसी कनेक्शन के चलते रिंकू और सारा का नाम चर्चा में है. बर्थडे का है बस कनेक्शन अब 26 साल के हो चुके रिंकू सिंह और सारा तेंदुलकर अपना-अपना बर्थडे कैसे मनाएंगे, इसे लेकर तो खैर उनका खुद का प्लान होगा.

बर्थडे का प्लान

26 की सारा, 26 के रिंकू इत्तेफाक से रिंकू और सारा दोनों के जन्म का साल भी एक ही है 1997. यानी उस हिसाब से 12 अक्टूबर 2023 को दोनों 26 साल के भी हुए.

बर्थडे का है बस कनेक्शन

जन्म से जुड़े इसी कनेक्शन के चलते रिंकू और सारा का नाम चर्चा में है

बर्थडे का प्लान

अब 26 साल के हो चुके रिंकू सिंह और सारा तेंदुलकर अपना-अपना बर्थडे कैसे मनाएंगे, इसे लेकर तो खैर उनका खुद का प्लान होगा

Learn More...