The Chopal

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य की नीति के मुताबिक, ऐसी स्त्री के घर पर कदम से आ सकता है जिंदगी में तूफान

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में बताया है कि एक स्त्री समाज का उद्धार भी कर सकती है ओर समाज को बर्बाद भी कर सकती है. आचार्य चाणक्य के अनुसार इस तरह की स्त्रियों से बच कर ही रहना चाहिए, क्योंकि इस तरह की स्त्रियां घर को बर्बाद भी कर सकती है. जाने अपडेट 
 

   Follow Us On   follow Us on
ऐसी स्त्री के घर में कदम पड़ने से आता है बड़ा संकट

THE CHOPAL (Chanakya Niti) - आप को बता दे की चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य जी ने स्त्री के बारे में  उन बातों के बारे में बताया है जो समाज के लिए अच्छी नहीं होती है. आचार्य चाणक्य के अनुसार इस तरह की तीन स्त्रियों से बच कर ही रहना चाहिए, क्योंकि ये स्त्रियां घर को बर्बाद भी कर सकती है.


इधर की बात उधर करने वाली स्त्री -

आचार्य चाणक्य के अनुसार चुगली करने की आदत होने पर एक स्त्री काफी घातक साबित भी हो सकती है. आप को बता दे की ऐसी स्त्री ना सिर्फ अपने घर के राज सार्वजनिक कर देती है, लेकिन दूसरे की घर की बातों को भी दुनिया को बताकर उसका भी उनका भी नुकसान करती है. ऐसे में दो परिवारों के बीच गलतफहमी पैदा हो जाती हैं। जिसके परिणाम बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. 

ALSO READ - LPG Cylinder Rate: इस दिन से सस्ती होगी गैस, मोदी सरकार के पेट्रोलियम मंत्री ने ससंद में बताया पूरा प्लान

गुस्से में रहने वाली स्त्री -


आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर एक स्त्री जिस पर क्रोध भावी रहता है तो उसके परिवार में हमेशा झगड़े भी होते रहते हैं. वैसे गुस्से पर नियंत्रण पुरुष को भी करना भी आना चाहिए. लेकिन अगर फिर भी परिवार में स्त्री पुरुष दोनों गुस्सा करेंगे तो अशांति बनी रहेगी और परिवार भी टूट जाएगा. आप को बता दे की क्रोध एक भाव है जिसे आने से रोका नहीं जा सकता लेकिन खुद को संयमित तो रखा ही जा सकता है.


झूठ बोलने वाली स्त्री -


आचार्य चाणक्न ने कहा है कि झूठ बोलने की आदत अगर परिवार में स्त्री को है तो वो हर बात पर झूठ बोलेगी, ताकि घर की कमान उसके हाथ में रहे. लेकिन आगे चलकर ये बुरी आदत बन जाती है और सच का सामने होने पर ऐसी स्त्री की कोई इज्जत नहीं करेगा और परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग सकता है.

ALSO READ - Rajasthan Budget: राजस्थान में फ्री बिजली, 2 लाख नई नौकरियों का बजट में ऐलान होने के आसार