UP में सरकार बिछा रही सड़कों का जाल, प्रतिदिन बन रही 11 किमी. लंबी नई रोड
UP News : योगी सरकार में यूपी का सड़क नेटवर्क तेजी से बढ़ा है। प्रदेश में 46 नए राष्ट्रीय मार्ग (4,115 किमी), 70 नए राज्य मार्ग (5,604 किमी) और 57 नए प्रमुख जिला मार्ग (2,831 किमी) घोषित किए गए हैं।
ajay poonia Fri,28 Mar 2025