NCR में यहां बिछेगी 11.56 किमी की नई रेलवे लाइन, 2254.35 करोड़ होंगे खर्च, हर मेट्रो स्टेशन पर होंगे 2 एफओबी

एनएमआरसी के एमडी ने बताया कि दिसंबर में डीपीआर मिलने के बाद इसकी मंजूरी के लिए नोएडा व ग्रेनो अथॉरिटी के बोर्ड में भी रखा जाएगा। दोनों प्राधिकरण से पास होने के बाद इस डीपीआर को केंद्र व राज्य सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के बीच 8 स्टेशन होंगे।
 

The Chopal ( नई दिल्ली ) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) एक्वा लाइन के सेक्टर-142 से ब्लू और मजेंटा लाइन के इंटरचेंज बॉटनिकल गार्डन स्टेशन के बीच बनने वाले नए रूट की डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) जल्द ही नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) को सौंप देगा।

एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम ने यह जानकारी गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि 11.56 किमी के इस रूट के निर्माण पर 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रूट पर आठ स्टेशन होंगे जो नोएडा व ग्रेनो को जोड़ेंगे।

एनएमआरसी के एमडी ने बताया कि दिसंबर में डीपीआर मिलने के बाद इसकी मंजूरी के लिए नोएडा व ग्रेनो अथॉरिटी के बोर्ड में भी रखा जाएगा। दोनों प्राधिकरण से पास होने के बाद इस डीपीआर को केंद्र व राज्य सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के बीच 8 स्टेशन होंगे।

हर मेट्रो स्टेशन पर होंगे दो एफओबी

यह मेट्रो नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के साथ चलेगी। इस पर बनने वाले हर स्टेशन पर दो फुटओवर ब्रिज (एफओबी ) बनाए जाएंगे। एक एफओबी एक्सप्रेसवे पार कर दूसरे तरफ के सेक्टर से मेट्रो रूट की कनेक्टिविटी देगा।

दूसरा एफओबी एक्सप्रेसवे के अंदर की तरफ के जो सेक्टर हैं उनके यात्रियों को सीधे जोड़ेगा। रूट फाइनल होने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का यह प्लान नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने तैयार कर लिया है।

यह होंगे मेट्रो स्टेशन

बॉटनिकल गार्डन

नोएडा सेक्टर 44

नोएडा ऑफिस (सेक्टर 96)

नोएडा सेक्टर 97

नोएडा सेक्टर 105

नोएडा सेक्टर 108

नोएडा सेक्टर 93

सेक्टर-91 पंचशील बालक इंटर कॉलेज

नोएडा सेक्टर 142 (पहले से स्टेशन मौजूद)

Also Read : दुनिया का ऐसा शहर जहां हर घर में आपको मिलेगें जुड़वां बच्चे