18 KM लंबी रेलवे पटरी ही उखाड़ ले गए, बलिया के चोरों का कारनामा जान रह जाएंगे दंग

UP News : उत्तर प्रदेश के बलिया से चोरों ने धीरे-धीरे करके 18 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक चुरा लिया। इतना ही नहीं इसके साथ-साथ रेलवे की इमारत में भी अपना बसेरा बना रखा था। रेलवे जन अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच करके जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। 

 

The Chopal : उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां पर कई साथी चोरों ने मिलकर एक 18 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक चुरा लिया। और हैरानी वाली बात तो यह है कि सब कुछ पता होने के बाद भी यहां के रेलवे अफसर अंजान बने रहे। बता दे की नया सुमेरपुर और नया बकुल्हा रेलवे स्टेशन और पुरानी रेलवे लाइन को लावारिस छोड़ दिया था। धीरे-धीरे करके असामाजिक तत्व 18 किलोमीटर लंबे ट्रैक और लकड़ी के फट्टे उठा ले गए।

 रेलवे स्टेशन के क्वार्टर और अन्य इमारतों को अराजक लोगों ने घेर लिया है। गौरतलब है कि 1953 और 1954 में सरयू नदी का कटान हुआ था, जिससे सुरमेनपुर के पास रेलवे लाइन टूट गई थी। तब पूर्वोत्तर रेलवे ने इस रेलवे लाइन से एक किलोमीटर दूर एक नई रेलवे लाइन बनाकर यातायात शुरू किया। इसी लाइन को अब भी इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए पुरानी रेलवे लाइन और स्टेशन चोरों के निशाने पर हैं।

कठोर कार्रवाई करेंगे: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये पढ़ें - MP में इन 2 शहरों के बीच बनेगी 203 किलोमीटर की 4 लेन सड़क, 30 बड़े पुल और सुरंगों का होगा निर्माण