UP से एमपी तक यहां बिछेगी 217 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन, तीन जंक्शन बनेंगे, सर्वे को मिली मंजूरी

UP News : उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश तक 217 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इस रेलवे लाइन पर तीन जंक्शन के अलावा रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के भिंड तक बनने वाले इस रेलवे लाइन कई जिलों के गांव की तकदीर बदलने वाली है।

 

Uttar Pradesh News : देश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ रेलवे की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार बड़े स्तर पर कार्य कर रही है. केंद्र सरकार की तरफ से देश में रेलवे लाइन के कई प्रोजेक्ट की सौगात पिछले दिनों दी गई है. यह रेलवे लाइन बुंदेलखंड इलाके के लिए वरदान साबित होने वाली है. बुंदेलखंड मध्य भारत का एक भौगोलिक सांस्कृतिक क्षेत्र है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इसका विस्तार है। देश में रेलवे में सफर करना काफी पसंद किया जाता है. उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के भिंड तक बनने वाले इस रेलवे लाइन कई जिलों के गांव की तकदीर बदलने वाली है।

रेलवे लाइन के सर्वे प्रक्रिया को मिली हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में महोबा से राठ नगर होते हुए मध्य प्रदेश के भिंड तक नई रेलवे लाइन का कार्य जल्द शुरू होने वाला है. 217 किमी लम्बी रेलवे लाइन बनाने के लिए रेलवे मंत्रालय के सर्वे प्रक्रिया शुरू कराए जाने की हरी झंडी भी दे दी है। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रेलवे लाइन को लेकर मांग लंबे समय से चली आ रही है. चुनाव के समय में बड़े-बड़े नेताओं ने भी इस रेलवे लाइन के बनाए जाने का आश्वासन दिया था. लेकिन बाद में यह एक चुनावी वादे के तौर पर ही रह गया. इसको लेकर स्थानीय जनता में आक्रोश का माहौल था. कई दिग्गज नेताओं ने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इस नए रेलवे ट्रैक को बिछाने का सपना लोगों को दिखाया था. लेकिन बाद में मामला ठंडा बस्ते में जाकर पड़ा रहा. 

217 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन

रेलवे लाइन को लेकर मांग निरंतर काफी समय से चली आ रही हैं। विधायक मनीषा अनुरागी जो राठ क्षेत्र की विधायक है उन्होंने बहुत बार रेल मंत्री से मिलकर इस रेल लाइन के मुद्दे पर चर्चा की है. इस मुद्दे को लेकर रेल मंत्री से कई मुलाकात होने के बाद अब जाकर लोगों में खुशी देखे जा रही है. रेलवे मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर अब बड़ा निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश के महोबा से रात होते हुए मध्य प्रदेश के भिंड तक बनने वाली 217 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन की सर्व प्रक्रिया शुरू करने को लेकर रेलवे मंत्री ने निर्देश जारी किया है. जल्द ही इस रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने इस रेलवे लाइन के लिए बड़ी पहल की थी. इस रेलवे ट्रैक के लिए सर्वे करने के निर्देश भी हुए थे. इस रेलवे लाइन के लिए तकनीकी टीम के साथ अधिकारियों ने सर्वे भी किया था. 

रेलवे ट्रैक बदलेगा कई जिलों के गांवो की तकदीर 

बता दे की 217 किलोमीटर लंबी महोबा से चरखारी और रथ होते हुए भिंड तक बनने वाली रेलवे लाइन का सपना अब सच होने वाला है. बुंदेलखंड के पिछड़े इलाकों में रेल कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से यहां का विकास काफी कम हुआ है. बुंदेलखंड के पिछड़े इलाकों को भी रेलवे लाइन की सौगात मिली है. जहां रेल कनेक्टिविटी बढ़ने से इलाके के लाखों लोगों को आवागमन संबंधी परेशानी दूर होने वाली है. पिछड़े इलाकों का तेजी से विकास किया जाएगा. इस रेलवे ट्रैक के बनने के बाद दर्जनों गांव की तकदीर बदलने वाली है.