UP में इस जिले के 234 गांव SCR में शामिल, मिलेंगी हर तरह की बेहतर सुविधाएं

UP News : उत्तर प्रदेश की लगभग 27 लाख आबादी को मेट्रो शहर जैसी सुविधाएं मिलने वाली है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से राज्य राजधानी क्षेत्र और अन्य क्षेत्र प्राधिकरण विधेयक 2023 का ड्राफ्ट तैयार  किया गया था. उत्तर प्रदेश में एनसीआर की दर्ज पर एससीआर बनाने को लेकर प्लान 2 साल से बनाया जा रहा है. 

 

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उत्तर प्रदेश में 234 गांव को शामिल करके SCR को गठन करने का रास्ता आप साफ हो चुका है. प्रदेश की 27 लाख आबादी को मेट्रो, बाईपास और ब्रिज जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी ज्यादा पैदा होंगे. उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले को बड़ी सौगात मिली है. उत्तर प्रदेश में एनसीआर की दर्ज पर एससीआर बनाने को लेकर प्लान 2 साल से बनाया जा रहा है. 

लखनऊ और बाराबंकी के अलावा 6 जिलों को किया शामिल 

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के विकास और कायाकल्प को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है. उत्तर प्रदेश में दिल्ली एनसीआर की तरह 4402 वर्ग किलोमीटर इलाके में बसे लोगों को अत्यधिक सुविधा वाला शहर मिल जाएगा. प्रदेश में दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर लखनऊ और बाराबंकी के अलावा 6 जिलों को शामिल करके स्टेट कैपिटल रीजन बनाया जा रहा है. इन जिलों की 27 लाख आबादी को मेट्रो शहर जैसी सुविधाएं मिलने वाली है. इन इलाकों के लाखों लोगों को आरामदायक जीवन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके विकास के साथ ही व्यावसायिक और आवासीय गतिविधियों बढ़ने की ज्यादा संभावना है। 

34 गांव शहर में तब्दील हो जाएंगे

दिल्ली एनसीआर की तरह से एससीआर बसाए जाने को लेकर कब 2 सालों से कवायद चली आ रही है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के 234 गांवों सम्मिलित करने का प्रस्ताव भेजा गया था। यह गांव बाकि देव हरक और सिंदूरा ब्लॉक के हैं। इसका कुल क्षेत्रफल 57828.10 हेक्टेयर है. इलाके के लोगों से ऑनलाइन तरीके से सुझाव मांगे गए थे. SCR के गठन को लेकर लोगों ने सुझाव और अपनी सहमति दी है. इसके बाद इसके गठन का रास्ता साफ हो गया है। इस परियोजना से 234 गांव शहर में तब्दील हो जाएंगे. 

उत्तर प्रदेश में लखनऊ बाराबंकी के अलावा 6 जिलों को मिलाकर SCR बसाया जाने को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। प्रदेश के जिलों 6 जिलों 27860 वर्ग किलोमीटर के इलाके को स्टेट कैपिटल रीजन में जोड़ा जाएगा. SCR के गठन की प्रक्रिया में तेजी आई है. पहले यह चर्चा का विषय था कि लखनऊ के बाहर के इलाके को कैसे डेवलपमेंट किया जाएगा।