UP में होगा 32 नए शहरों का निर्माण, प्रोजक्ट के अंदर आएगी 84 गावों की जमीन

UP News : उत्तर प्रदेश में 32 नए शहरों का निर्माण किया जाएगा. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार प्लान बना रही है. इस प्रोजेक्ट के अंदर 84 गांव की जमीन आएगी. प्रदेश में औद्योगिक शहर बनने से विकास को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार भी पैदा होगा. आइये देखें क्या है पूरा प्रोजेक्ट,
 

The Chopal ( UP ) उत्तर प्रदेश के पुराने शहरों में बढ़ती आबादी के कारण नए शहर विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. इसमें राज्य के एक्सप्रेसवे के किनारे 32 नए औद्योगिक शहर बसाए जाएंगे. इसके साथ-साथ एक दर्जन नहीं टाउनशिप भी विकसित होगी.

दरअसल, शहरों में आबादी बढ़ने से बुनियादी सुविधाएं गड़बड़ाने लगती हैं, जो बड़ी चुनौती है। एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक देश के करीब 40 फीसदी लोग शहरों में निवास करेंगे। तब करीब 5000 ऐसे कस्बे होंगे, जिनकी आबादी एक लाख से अधिक होगी। 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले कस्बों की संख्या 50 हजार से अधिक होगी। 

इसे देखते हुए नए शहर नियोजित तरीके से बसाने की योजना है ताकि पुराने शहरों की बुनियादी सुविधाओं पर दबाव न बढ़े। इसे देखते हुए सरकार एक दर्जन शहरों से सटे क्षेत्रों में नई टाउनशिप विकसित करने की तैयारी की है। इससे जहां पुराने शहरों की बुनियादी सुविधाओं पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा, वहीं नई टाउनशिप पूरी तरह से नियोजित होगी। इससे लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा।

23 जिलों के 84 गांवों को चिह्नित

राज्य सरकार 5 एक्सप्रेसवे के किनारे 32 औद्योगिक शहर बसाने जा रही है। इसके लिए पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बसे 23 जिलों के 84 गांवों को चिह्नित कर अधिसूचित भी कर दिया गया है। अब उप्र. औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) इनके अधिग्रहण का काम करेगा। हर शहर के लिए शुरू के चरण के लिए 100 से 600 एकड़ तक जमीन का अधिग्रहण होना है। 

अधिग्रहण के बाद यूपीडा यहां बुनियादी सुविधाओं का विकास कर इनको निवेशकों को उपलब्ध कराएगा। इन शहरों में वेयर हाउस, लॉजिस्टिक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, होजरी, फूड प्रोसेसिंग, दुग्ध प्रसंस्करण, दवा, मशीनरी से संबंधित इकाइयों में निवेश आकर्षित कराने का फोकस होगा। यह भी ख्याल रखा जाएगा कि जिस क्षेत्र में जिस उद्योग की परंपरा हो उससे संबंधित उद्योग भी लगें।

Also Read : Sarkari Job: 2.15 लाख की सैलरी वाली सरकारी नौकरी के लिए जल्द करें अप्लाई, निकली है बंपर पदों पर भर्तियां