NCR में घर खरीदने वालों की बल्ले बल्ले, नोएडा में घर बनाने के लिए मिलेंगे 400 प्लाट

नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-151 नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास है। इसके अलावा, सेक्टर-31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी में भी प्लॉटों की स्कीम लाई जाएगी। जानिए विस्तार से....
 
Home buyers in NCR are in great demand, 400 plots will be available to build houses in Noida.

The Chopal:- आज कल हर कोई सपनों का घर बनाने के प्लान बनाते है. अगर आप देश की राजधानी दिल्ली (NCR) में अपना मकान बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका मिलने वाला है. दरअसल, जल्द ही नोएडा ऑथरिटी 400 रेसिडेंशियल प्लॉट की स्कीम लॉन्च की गई है. अथॉरिटी के दफ्तर में इसकी तैयारी शुरू हुई है.

प्रस्तावित स्कीम में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे नए विकसित हो रहे आवासीय सेक्टर-151 में करीब 70 भूखंड शामिल किए गए हैं। प्लॉटों का आवंटन ई-नीलामी के आधार पर होगा।

नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-151 नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास है। इसके अलावा, सेक्टर-31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी में भी प्लॉटों की स्कीम लाई जाएगी। इन सेक्टरों में करीब 330 प्लॉट हैं। यह लेफ्ट ओवर स्कीम के तहत चलाई जा रही है।

ये भी पढ़ें - शहरों में घर बनाना हुआ महंगा, परमिट शुल्क में हुआ 10 प्रतिशत इजाफा, जानिए सबकुछ

सेक्टर-151 के अलावा इन सेक्टरों में मकान बनाने का मौका

सेक्टर- 31
सेक्टर- 33
सेक्टर- 34
सेक्टर- 35
सेक्टर- 43
सेक्टर- 44
सेक्टर- 47
सेक्टर- 51
सेक्टर- 52
सेक्टर- 105
सेक्टर- 108
सेक्टर- 93बी

आवेदन की प्रक्रिया

इस स्कीम में नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यहां पर एसबीआई पोर्टल के लिंक के माध्यम से स्कीम में रजिस्ट्रेशन करना संभव होगा। आवेदन के लिए 10% रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें - UP में नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिए बड़ी खबर, एडेड जूनियर हाईस्कूल में होने वाली है भर्ती