Delhi के 5 सबसे बड़े मॉल, यहां घूमने का अलग ही है मजा, विदेशों से भी बढ़िया झलक

वैसे तो दिल्ली एनसीआर में बहुत सारी खूबसूरत जगह  है, जहां घुमने में एकदम विदेशों जैसी फील आती हैं  लेकिन आज हम अपनी इस खबर में आपको यहां के टॉप 5 मॉल्स की के बारे में बताएगे , जो बड़े होने के साथ साथ दिखने में भी बेहद ख़ूबसूरत हैं. जहां आप शॉपिंग से लेकर मूवी, फ़ूड, गेम्स और फैमिली के साथ ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं.
 
5 biggest malls of Delhi, it is a different fun to visit here

Noida : नोएडा का डीएलएफ मॉल भारत के सबसे बड़े मॉल्स में से एक है, जहां आपको फूड कोर्ट, मल्टीप्लेक्स के साथ साथ बड़े अंतरराष्ट्रीय ब्रांड और मनोरंजन एक्टिविटी एक ही जगह पर आसानी से मिल जाती है. यह 2 लाख स्क्वायर फीट के इलाके में फैला हुआ है.

साकेत का सेलेक्ट सिटी वॉक दिल्ली में सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मॉल है. इसमें आपको मल्टीप्लेक्स, किड्स जोन, फूड कोर्ट, कैफे और आलीशान रेस्टोरेंट भी मिलेंगे. साथ ही यहां कई सारे फेस्ट भी होते रहते हैं

वसंत कुंज में स्थित डीएलएफ का प्रोमेनेड मॉल दक्षिण दिल्ली के सबसे लोकप्रिय मॉल में से एक है. फिल्म प्रेमियों के लिए डीएलएफ प्रोमेनेड में 7 स्क्रीन वाले डीटी सिनेमाज हैं. इस मल्टीप्लेक्स में एक बार में 1140 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

वसंत कुंज का यह मॉल देश के सबसे महंगे मॉल में से एक है. डीएलएफ एम्पोरियो उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो लग्जरी की बारीकियों को अच्छे से समझते हैं. इनके अलावा, इस मॉल में विभिन्न भारतीय डिजाइनर जैसे रितु कुमार, तरुण तहिलियानी, निखिल और शांतनु के स्टोर्स भी हैं

डीएलएफ साइबर हब गुड़गांव का एक ऐसा मॉल हैं जो अपनी नाईट लाइफ के लिए बेहद मशहूर है. यह मॉल डिस्को, पब और बार से भरा हुआ है जो पार्टी प्रेमियों के लिए स्वर्ग के सामान है. इस मॉल में जाकर आपको लगेगा आप किसी फॉरेन कंट्री में हैं.

ये भी पढ़ें - पत्नी, बच्चों व संपत्ति की सुरक्षा के लिए कानून देता है ये अधिकार, जानिए IPC के प्रावधान