5 Door Mahindra Thar : इस नए डिजाइन वाली थार में सनरूफ के साथ मिलेंगे जबरदस्त खास फीचर्स, इस दिन होगी लॉन्च

Mahindra थार ग्राहकों को बहुत खुशी हुई है कि महिंद्रा जल्द ही नए वर्ष के साथ पांच डोर वर्जन लाने जा रहा है। आपको बता दें कि इस महिंद्रा थार में बड़ी स्क्रीन और सनरूफ सहित कई दिलचस्प सुविधाएं हैं। आइए जानते हैं कि ग्राहकों का इस थार खरीदने का सपना कब पूरा होगा। 

 

The Chopal : महिंद्रा थार एक लाइफस्टाइल एसयूवी है, जो ऑफ-रोड और लाइफस्टाइल एसयूवी के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई है। इस शानदार ऑफ-रोड SUV को अब बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही, इसका पांच डोर संस्करण सबसे खास होगा। ठीक है, अगले साल महिंद्रा थार के पांच दरवाजे हो सकते हैं. यह मौजूदा तीन दरवाजे वाले संस्करण से बहुत अलग होगा। 

ये पढ़ें - रेलवे 3 साल में बिछा देगा नई रेल लाइन, 20 सुरंगे, 24 बड़े व 158 छोटे पुल, 32 रोड अंडर ब्रिज

क्या कुछ नया और खास दिखेगा?

आप सोच रहे होंगे कि महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के आगामी 5 डोर वर्जन में क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें एक तो बड़ा व्हीलबेस तो होगा ही, जिससे कि इसके केबिन में ज्यादा स्पेस होने के साथ ही ज्यादा सीटिंग कैपासिटी और बेहतर बूट स्पेस भी मिलेगा। इसके साथ ही इसमें प्रीमियम केबिन और काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान थार 5 डोर की स्पाई इमेज दिखी और इसमें बहुत कुछ पता चला।

डैशकैम और सनरूफ भी -

महिंद्रा थार 5 डोर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (Touchscreen Infotainment System), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, बड़ा कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीट में आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट, सेकेंड रो में कैप्टन सीट्स, डैशबोर्ड कैमरा, सनग्लास होल्डर (sunglasses holder), रूफ माउंटेड स्पीकर्स, काफी सारे स्टोरेज स्पेस, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और पावर अडजस्टेबल ओआरवीएम समेत कई खूबियां हैं।

पावरफुल एसयूवी (Powerful SUV)

महिंद्रा थार 5 डोर को पेट्रोल और डीजल जैसे इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन होंगे, जो कि 200 बीएचपी और 172 बीएचपी से लेकर 380 न्यूटन मीटर तक का पावर और टॉर्क जेनरेट कर सकेंगे। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले विकल्प देखने को मिलेंगे।

ये पढ़ें  - उत्तर प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन का बदला नाम, यह होगा नया नाम