बिहार में बिछेगी 67.4 किलोमीटर की नई रेल लाइन, बनाए जाएंगे 10 रेलवे स्टेशन

Bihar Railway News : बिहार के इन दो जिलों को आपस में जोड़ने के लिए नई रेल पटरी बिछाने की योजना बनाई जा रही है। सरकार द्वारा 2514 करोड रुपए खर्च कर 67.4 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन पर 10 नई रेलवे स्टेशन और 27 रेल क्रॉसिंग तथा 6 रेलवे पुल का निर्माण किया जाएगा। इस रेल लाइन का निर्माण हो जाने के बाद दोनों जिलों के बीच की दूरी करीबन 24 किलोमीटर कम हो जाएगी।

 

Bihar New Rail Line : बिहार सरकार राज्य को पिछड़ा वर्ग से आगे निकलने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। राज्य में कई प्रकार के प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। इन्ही के साथ राज्य के मुजफ्फरपुर व दरभंगा के बीच नई रेल लाइन बिछाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

बिहार में मुजफ्फरपुर-दरभंगा 67.4 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर 2514 करोड रुपए होने की संभावना जताई जा रही है। इस रेल लाइन पर 10 नए स्टेशन भी बनाए जाएंगे। नई रेल लाइन का निर्माण हो जाने के बाद दोनों जिलों के बीच की दूरी 24 किलोमीटर कम हो जाएगी। जिस वजह से यात्रियों को सफर तय करने में कम समय लगेगा। राज्य की इस नई रेल लाइन को साल 2007-08 में मंजूरी दे दी गई थी। लेकिन किसी कारणवश काम रुक गया था। एक वेबसाइट रिपोर्ट के मुताबिक अब यह अड़चन दूर हो गई है। जल्द ही रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू होने की आशंका जताई जा रही है।

बिहार में बनेंगे 10 नए रेलवे स्टेशन

यह नई रेल लाइन 67.4 किलोमीटर लंबी होगी। इसके लिए रुड़की की एक निजी एजेंसी ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। इस प्रोजेक्ट को 2007-08 में 495 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी मिली थी। लेकिन 2012 में रेलवे बोर्ड की नई नीति के कारण इसे रोक दिया गया था। एक वेबसाइट के अनुसार अब सारी अड़चन खत्म हो चुकी है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो सकता है।

अब मुजफ्फरपुर से दरभंगा जाना एकदम होगा आसान

अब 2023 में इस प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके बनने से मुजफ्फरपुर से दरभंगा का सफर आसान हो जाएगा। अभी मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर होते हुए दरभंगा जाने में लगभग दो घंटे लगते हैं। लेकिन नई लाइन बनने पर यह दूरी डेढ़ घंटे में तय होगी। यूं समझिए कि जल्द ही मुजफ्फरपुर से दरभंगा की दूरी घंटों की बजाए मिनटों में नाप दी जाएगी।

27 नए रेलवे क्रॉसिंग और 6 पुल भी

इस रेल लाइन पर 27 क्रॉसिंग और 6 रेलवे पुल भी बनेंगे। नई लाइन पंडसराय से शुरू होगी जो लहेरियासराय से एक किलोमीटर दूर है। इसके बाद यह डिलाही, कोलहंटा पटोरी, माधोपुर पंडौल, घोसहमा, विद्यारोज, सिलौत, नारायणपुर अनंत होते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी। इससे लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। इसके साथ ही व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।