देश के आठ राज्यों में बिछाई जाएगी 7 नई रेलवे लाइनें, 64 नए स्टेशन, 510 गांवों से गुजरेगें ट्रैक

New Railway Lines In India : भारतीय रेलवे में लाखों यात्री हर दिन आवागमन करते हैं. रेलवे का सफर आरामदायक होने के साथ-साथ सस्ता भी पड़ता है. देश के ऐसे इलाके जहां रेलवे लाइन नहीं है, उन इलाकों को रेलवे संपर्क से जोड़ने के लिए कैबिनेट की बैठक में बड़ी परियोजना को स्वीकृति मिली है. देश के 510 गांवों के 40 लाख लोग लाभान्वित होने वाले हैं। 

 

Indian Railways News Routes : देश को 8 नई रेल परियोजनाओं की सौगात मिली है. देश के उन इलाकों को रेलवे कनेक्टिविटी मिल जाएगी जहां रेल संपर्क नहीं है. ऐसे इलाकों में रेल परिवहन नेटवर्क मजबूत बनाया जाएगा जो पहले से ही रेल संपर्क से अछूते रहे हैं. रेल नेटवर्क आवागमन का प्रमुख और लोकप्रिय जरिया है. कैबिनेट की बैठक में 900 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक के विस्तार की स्वीकृति मिल चुकी है। 

रेल कनेक्टिविटी का विस्तार

देश के मुख्य शहर रेल कनेक्टिविटी से जुड़े हुए हैं। लेकिन अभी भी देश में रेलवे के विस्तार की आवश्यकता है. देश में ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में रेल कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है. देश की केंद्र सरकार की तरफ से रेल कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। देश को 8 नई रेल परियोजनाओं की स्वीकृति कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति में मिल चुकी है। देश में आठ नई रेलवे प्रोजेक्ट सात राज्यों के 14 जिलों की लाखों की आबादी के लिए बड़ा तोहफा है. नए रेलवे ट्रैक 510 गांव से होकर गुजरने वाले हैं। 

इन राज्यों को मिलेगा फायदा 

देश के सात राज्यों के लिए रेलवे प्रोजेक्टस को केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल चुकी है. सात राज्यों की करीब 40 लाख आबादी रेल कनेक्टिविटी से इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने के बाद सीधी कनेक्ट हो जाएगी. यह रेल प्रोजेक्ट परियोजनाएं पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा आदि राज्य इसमें शामिल है. इन रेल परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य 2030-31 साल तक का रखा गया है. 

भारी भरकम लागत होगी खर्च 

सात राज्यों के 510 गांवों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए 24,657 करोड रुपए की बड़ी भारी भरकम लागत सरकार को आने वाली है. भारतीय रेलवे में 900 किलोमीटर का इजाफा इन परियोजनाओं की पूरा होते ही हो जाएगा। इन प्रोजेक्ट के पूरा होते ही लोगों को आवागमन में सुविधा के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलेगी। लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। 900 किलोमीटर लंबी रेलवे ट्रैक पर लॉजिस्टिक, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग तेजी से विकसित होंगे. 

मोदी सरकार ने 8 रेल प्रोजेक्ट

राज्य  रेलवे प्रोजेक्ट
बिहार 
महाराष्ट्र 1
ओडिशा   4
ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना 1
झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा 1

यहां से गुजरेगी रेलवे लाइन लाइन

देश के केंद्र सरकार की तरफ से 8 नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी मिली है.

1 - ओडिशा के रायगड़ा जिले गुनुपुर-थेरुबली के बीच 73.62 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा.

2 -  राज्‍य में 116 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक कालाहांडी और नबरांगपुर जिलों में जुनागढ-नाबरांगपुर के बीच बिछाया जाएगा.

3 - ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना 173 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा. यह रेलवे ट्रैक मल्कंगिरि-पांडुरंगापुरम वाया भाद्राचलम होगा। इस रेलवे लाइन से भद्राद्री कोठागुडम के अलावा मल्कंगिरि, पूर्वी गोदावरी जिलों को इसका तगड़ा लाभ मिलने वाला हैं। 

4 - बुरामारा-चकुली रेलवे रेलवे ट्रैक 59.96 किलोमीटर लंबा होगा। यह रेलवे लाइन पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, झारग्राम और मयूरभंज जिलों से गुजरने वाली हैं। 

5 - महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद जिले में जालना से जलगांव के बीच 174 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक बिछाया जाना हैं.

6 - बिहार में 26.23 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला-कतरेह के बीच में बिछाया जाएगा.