UP के इस जिले में 8 लाख लोगों को मिलेगा नया घर, जल्द शुरू होंगी ये तीन योजनाएं

LDA Land In UP : उत्तर प्रदेश की राजधानी में आठ लाख लोगों को नया घर मिलने की संभावना है। एलडीए तीन नई योजनाएं लेकर आ रहा है। 

 
UP के इस जिले में 8 लाख लोगों को मिलेगा नया घर, जल्द शुरू होंगी ये तीन योजनाएं

LDA Land In Lucknow : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एलडीए शहर में तीन नई आवासीय योजनाएं लाने वाला है, जिनमें करीब आठ लाख लोगों को आशियाना मिलेगा। ये योजनाएं मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत विकसित की जाएंगी, जिसके लिए बजट शासन से मिलेगा। एलडीए ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि एलडीए सीमा क्षेत्र के अंदर तीन नई आवासीय योजनाएं लाई जाएंगी। इनमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे 1800- 1800 एकड़ और मोहनलालगंज में जेल के पीछे 1200 एकड़ में योजना लाई जाएगी। इन योजनाओं के लिए धनराशि शासन से मांगी जाएगी। इन योजनाओं के आने से कई लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी।

वीसी ने बताया कि मोहान रोड पर अनंत नगर योजना को रामनवमी पर लांच करने की योजना है। इसके लिए तैयारी चल रही है। यहां पर जमीन की कीमत करीब 41000 रुपये प्रति वर्ग मीटर रहेगी। फ्री होल्ड शुल्क अलग रहेगा। लांचिंग के मौके पर 334 प्लॉटों के लिए पंजीकरण खेाला जाएगा।

वीसी ने यह भी कहा कि बीकेटी योजना के लिए भी जमीन जुटाने की कार्यवाही शुरू होगी। कई साल से फंसी प्रबंधन नगर योजना भी लांच की जाएगी। इस पर भी काम चल रहा है। ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के बाद यह योजना काफी महत्वपूर्ण हो गई है।

एलडीए के शिविर में पहले दिन हुईं 97 रजिस्ट्रियां, आज भी होगा काम
 
एलडीए के दो दिवसीय रजिस्ट्री शिविर के पहले दिन 97 रजिस्ट्रियां हुईं। शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होना था, लेकिन रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारी करीब डेढ़ घंटा देरी से आए। ऐसे में रजिस्ट्री कराने आए लोगों को इंतजार करना पड़ा। बृहस्पतिवार को भी शिविर लगेगा।

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि शिविर से पहले आवंटियों की रजिस्ट्री की फाइल तैयार कराने के लिए सात दिन तक अलग से कैंप लगा था, जिसमें 384 आवंटियों की फाइलें रजिस्ट्री के लिए तैयार कराई गई हैं। कैंप में रजिस्ट्री के लिए सुबह से ही भीड़ जुट गई थी, और देर शाम तक निबंधन का काम चला।

व्हीलचेयर के लिए करना पड़ा महिला को इंतजार

शिविर में रजिस्ट्री कराने के लिए राजाजीपुरम निवासी संतोष शुक्ला अपने पति मुनेश के साथ वाकर से पहुंची थीं। उनके पैर में ऑपरेशन हुआ था। कार से उतरीं तो एलडीए की सीढि़यां देखकर वह राेने लगीं। बोलीं- कैसे चढ़ पाएंगे? उनके पति ने व्हीलचेयर तलाशी, मगर वह नहीं मिली। इसकी जानकारी मिलने पर सचिव विवेक श्रीवास्तव ने उप सचिव माधवेश कुमार को भेजा और उन्होंने व्हीलचेयर का इंतजाम कराया। इस दौरान उन्हें करीब 40 मिनट इंतजार करना पड़ा।