UP में 91 फीसदी पूरा हुआ इस एक्सप्रेसवे का काम, जान लें कब तक दौड़ने लगेंगे वाहन

UP News : बता दें कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के बनने के बाद लखनऊ से गोरखपुर जाने में 4 घंटे से भी कम समय लगेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे का 91 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है। इस एक्‍सप्रेसवे के बन जाने से गोरखपुर से दिल्‍ली और आगरा जाना भी आसान हो जाएगा... आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर कब होगा शुरू।
 

The Chopal ( New Delhi ) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से गोरखपुर को जोड़ने के लिए बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) का 91 फीसदी काम पूरा हो गया है. उम्‍मीद की जा रही है जल्द यह लिंक एक्सप्रेसवे यातायात के लिए खुल जाएगा. इस लिंक एक्‍सप्रेसवे से गोरखपुर और आजमगढ़ के बीच आवाजाही आसान और तेज हो जाएगी.

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से लखनऊ की दूरी 5 घंटे की बजाए साढ़े तीन से 4 घंटे में पूरी हो जाएगी. हालांकि इस रास्ते लखनऊ की दूरी थोड़ी बढ़ जाएगी मगर कोई बाधा नहीं होने के कारण सफर में समय कम लगेगा. गोरखपुर से बस्ती और अयोध्या होते हुए लखनऊ की दूरी 279 किलोमीटर है जबकि लिंक एक्सप्रेसवे से दूरी 311 किलोमीटर पड़ेगी. इस एक्‍सप्रेसवे के बन जाने से गोरखपुर से दिल्‍ली और आगरा जाना भी आसान हो जाएगा.

91.35 किलोमीटर लंबा यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर जिले के जैतपुर गांव से शुरू होता है और आजमगढ़ जिले के सालारपुर गांव में पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे से जोड़ता है. यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ से होकर गुजरेगा.

गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेसवे राप्ती नदी, आमीनदी, कुआनों और घाघरा नदी से होकर निकलेगा. एक्सप्रेसवे पर नौ इंटरचेंज होंगे. इन्‍हें जैतपुर एनएच-27, खजनी, बांसगांव, कौड़ीराम और गोला भीटीरावत, खतनी, बांसगांव, सिकरीगंज रोड रामजानकी मार्ग नेशनल हाइवे और सिकरीगंज बेलघाट मार्ग पर बनाया जाएगा.

Also Read : महिला ने खींची 3 महीने के बेटे की फोटो, सामने आया खौफनाक सच, उड़े देखकर होश