चार धाम यात्रा से पहले UP के काशी में बढ़ गई 60 फीसदी हवाई बुकिंग
The Chopal, Varanasi Latest News : चार धाम यात्रा की शुरुआत होते ही विमान की बुकिंग बढ़ गई है, वही हम बात कर रहे हैं पतंग नगर वाराणसी एयरपोर्ट की जहां से बाबतपुर के लिए जो विमान उड़ान भरता है इसकी बुकिंग इतनी बढ़ गई है, यात्रियों को जल्दी से टिकट ही नहीं मिल पा रही.
चार धाम की यात्रा शुरू होने वाली है। इससे पहले ही उत्तराखंड के पंतनगर जाने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट से बुकिंग 60 फीसदी तक बढ़ गई है। एलायंस एयर का पंतनगर-वाराणसी विमान दोपहर 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचता है। दोपहर 12.25 बजे यही विमान पंतनगर के लिए उड़ान भरता है।
हरिद्वार जाने के लिए यात्रियों ने टूर ऑपरेटरों के जरिये अपनी बुकिंग शुरू कर दी है। टूर ऑपरेटरों के अनुसार उत्तराखंड के लिए कुछ और नई उड़ानें शुरू हो जाएं तो यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह ने बताया कि चार धाम की यात्रा शुरू होने वाली है। यात्रियों ने बुकिंग शुरू कर दी है। बाबतपुर एयरपोर्ट से उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट तक की एलायंस एयर की विमान सेवा है। डीजीसीए से मांग की गई है कि उत्तराखंड के अन्य एयरपोर्ट के लिए भी नई उड़ानें जल्द शुरू की जाएं।