Jaipur से इन शहरों के लिए हवाई किराया हुआ सस्ता, अब लगेगा इतना कम चार्ज

जयपुर से विभिन्न राज्यों के शहरों तक के लिए अब हवाई यात्रा करना आसान हो गया है क्योंकि हवाई किराए में कटोती हुई है.
 

The Chopal , Jaipur News : जयपुर के और अन्य आसपास की हवाई यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. कई एयरलाइंस कंपनियों द्वारा हवाई किराया सस्ता किया गया है. दरअसल पर्यटकों की संख्या में कमी आने और हवाई यात्रियों की संख्या में भी कमी आने के कारण अब किराए की कीमतों में कमी कर दी गई है. ऐसे में आप अगर कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह सबसे बेहतर मौका है.

ट्रेन में वेटिंग लिस्ट लंबी होने के कारण लोगों को ज्यादा किराया देखकर हवाई यात्रा के लिए मजबूर होना पड़ता है. लेकिन अब किराए में कटौती हो जाने के बाद हवाई यात्रा आपके लिए अच्छा विकल्प है. इन दिनों हवाई यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या कम है. क्योंकि पर्यटन का सीजन मार्च तक रहता है उसके बाद जैसे गर्मी बढ़ती है तो उसके बाद पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिलती है.

जयपुर से मुंबई के लिए रोजाना 11 फ्लाइट

जयपुर से मुंबई तक का किराया अब 4245 है. इसी तरह पुणे के लिए किराया 4489 रुपए है. जयपुर से मुंबई के लिए रोजाना 11 फ्लाइट संचालित होती है तो वही पुणे के लिए जयपुर से दिल्ली तीन फ्लाइट संचालित होती है. जयपुर से अहमदाबाद यात्रा के लिए अब 4022 रुपए खर्च होंगे. जयपुर से हैदराबाद के लिए 5119, जयपुर से जोधपुर के लिए 3435, जयपुर से उदयपुर के लिए 3768 रुपए किराया लगेगा.

हालांकि अभी तक मार्च यात्री भार के आंकड़े जारी नहीं हुए हैं इसके अलावा जानकारी की माने तो लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता भी एक बड़ी वजह है. जयपुर से मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे आदि शहरों के लिए हवाई किराए की कीमतों में कमी आई है.