उत्तर प्रदेश के इस एयरपोर्ट से अगले सप्ताह होगी सभी उड़ाने कैंसल, करीब 76 से ज्यादा फ्लाइट हुई रद

वायु सेना के स्थापना दिवस के लिए तैयारी शुरू भी हो गई है। सबसे महत्वपूर्ण बड़ा हवाई शो होना है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस महत्वपूर्ण एयरफोर्स डे कार्यक्रम में भाग लेंगे। विभिन्न एयरबेस से एयरफोर्स के विमानों के आगमन के मद्देनजर प्रयागराज एयरपोर्ट से विमानों के संचालन पर बड़ा असर पड़ने वाला है। 
 

The Chopal - वायु सेना के स्थापना दिवस के लिए तैयारी शुरू भी हो गई है। सबसे महत्वपूर्ण बड़ा हवाई शो होना है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस महत्वपूर्ण एयरफोर्स डे कार्यक्रम में भाग लेंगे। विभिन्न एयरबेस से एयरफोर्स के विमानों के आगमन के मद्देनजर प्रयागराज एयरपोर्ट से विमानों के संचालन पर बड़ा असर पड़ने वाला है एयर शो की पहली रिहर्सल। तीन अक्तूबर से आठ अक्तूबर तक प्रयागराज एयरपोर्ट से इंदौर, रायपुर, लखनऊ और देहरादून की उड़ानें निरस्त कर दी जाएंगी। विमान उड़ानों पर अब और अधिक प्रभाव पड़ने वाला है। 

ये भी पढ़ें - जाते मानसून में देश के इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, MP, राजस्थान में सुस्त, जाने IMD का ताजा अपडेट 

मुख्य आयोजन आठ अक्तूबर को होगा, लेकिन दो अक्तूबर से प्रयागराज एयरपोर्ट के विमानों को बंद कर दिया जाएगा। दो अक्तूबर से आठ अक्तूबर तक सत्तर छह उड़ानों को रद्द कर दिया जाएगा। विमानन कंपनी इंडिगो ने फ्लाइटों को बंद करने की सूचना दी है। साथ ही एयरलाइंस की फ्लाइटों का समय भी बदल गया है। यह उड़ान एक घंटे देरी से होगी। 

ये भी पढ़ें - Rainfall Alert: झारखंड सहित देश के इन इलाकों में जमकर बरसे बादल, जाने दिल्ली में मौसम का मिजाज 

प्रयागराज में वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर बड़ा कार्यक्रम होगा। संगम पर वायुसेना इस महत्वपूर्ण दिन एक हवाई शो करेगी। ऐसे में प्रयागराज एयरपोर्ट से संचालित अधिकांश उड़ानें रद्द कर दी जाती हैं। फिलहाल, दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक भुवेनश्वर, दिल्ली और मुंबई में उड़ान की हरी झंडी मिली है।

ये भी पढ़ें - कहाँ पर लगा है कितना जाम, पहुंचने में लगेगा कितना वक्त, गूगल कैसे लगाता है यह पता 

यह बाद में भी बदल सकता है। जबकि प्रयागराज-देहरादून, प्रयागराज-इंदौर, प्रयागराज-रायपुर और प्रयागराज-लखनऊ के सभी मार्ग लगातार सात दिन बंद रहेंगे। तीन, पांच और आठ अक्तूबर को प्रयागराज-बेंगलुरु सेवा भी बंद रहेगी। यह सिर्फ दो, चार, छह और सात अक्तूबर को होगा। तीन, पांच और सात अक्तूबर को प्रयागराज-भोपाल फ्लाइट भी निरस्त रहेगी। यह अन्य दिनों में किया जाएगा।