Bihar में बिजली विभाग का गजब कारनामा, घर में 1 बल्ब, 1 पंखा और बिल आया 1.29 करोड़

Bihar Updates : बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग का हेरतंगेज कारनामा देखने को मिल है। मजदूर जमीर अंसारी पेशे से मजदूर है.  घर में एक पंखा और बल्ब का उपयोग करने वाला मजदूर एक करोड़ 29 लाख का बिजली का बिल देखकर दिमाग ही चकरा गया।

 

The Chopal (Bihar News) : बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग का हेरतंगेज कारनामा देखने को मिल है. यहां विभाग ने एक मजदूर के घर 1 करोड़ 29 लाख 846 रुपए बिजली का बिल भेजा है. घर में एक पंखा और बल्ब का उपयोग करने वाला मजदूर एक करोड़ 29 लाख का बिजली का बिल देखकर दिमाग ही चकरा गया. वहीं एक करोड़ के बिल देखकर गांव वाले भी अचंभित रह गए. दरअसल बिशुनपुर चांद निवासी मजदूर जमीर अंसारी पेशे से मजदूर है.

जब उसका बिजली बिल 1 करोड़ 29 लाख 846 रूपए आया तो बिजली बिल देखकर मजदूर का दिमाग ही चकरा गया. मजदूर ने इसकी शिकायत उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष अजय कुमार पांडे से की. जिसके बाद इसकी सूचना पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर को दी गई. इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने सहायक विद्युत अभियंता को इस मामले में जांच का निर्देश दिया तो जांच के बाद बिजली का बिल गलत पाया गया.

 शीघ्र ही लिया गया विभाग द्वारा एक्शन

शिकायत के कुछ घंटे बाद ही विभाग ने शीघ्र ही एक्शन लेते हुए मजदूर के बिजली बिल का सुधार कर दिया गया. मजदूर जमीर के बिजली बिल एक करोड़ 29 लाख 846 की जगह सुधार करके 33, 378 रुपए कर दिया गया. मामले को लेकर बताया गया कि मार्च से लेकर जून तक 331 यूनिट, जुलाई में 327 यूनिट, अगस्त में 64 और सितंबर में 67 यूनिट बिजली की खपत हुई थी. बिल की इस गड़बड़ी को लेकर अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल सामान्य मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया गया था. इसी के दौरान यह गड़बड़ी हुई.

त्रुटि को सुधार लिया गया

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर माह में 36,45,488 यूनिट बिजली खपत शो कर रहा था, जिसकी वजह से एक करोड़ 29 लाख 846 का बिल आ गया था, हालांकि इसको सुधार कर दिया गया है. फिलहाल मजदूर जमीर का 33,378 रूपये का बिल बकाया है.

ये पढ़ें : UP में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड कमांडो के सिक्योरिटी घेरे में रहेगी अयोध्या नगरी