iphone यूजर्स को Apple ने दिया बड़ा गिफ्ट, एक वर्ष मुफ़्त मिलेगा ये जबरदस्त फीचर
 

Apple Emergency Feature : आइफोन 14 यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple अपने आइफोन 14 यूजर्स को एक फीचर्स फ्री में यूज करने का ऐक्सेस देने जा रही है। आइए नीचे खबर में जानते हैं इससे क्या होगा फायदा.....
 

The Chopal : कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने अपने लेटेस्ट iPhone 14 यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। ब्रैंड ने बताया है कि iPhone 14 यूजर्स को पूरे एक साल के लिए Emergency SOS via satellite फीचर का ऐक्सेस फ्री में दिया जाएगा। ऐपल यह फीचर पिछले साल नवंबर में लेकर आया था और यह आपात स्थिति में सैटेलाइट के जरिए मदद बुलाने का विकल्प देता है। ऐपल ने पहले कहा था कि इस फीचर के लिए बाद में भुगतान करना पड़ सकता है। 

ये पढ़ें - उत्तर प्रदेश के इस 2600 किलोमीटर के नए नेशनल हाईवे से बदल जाएगी इन 13 जिलों की तस्वीर, सफर भी सुगम होगा

iPhone 14 लाइनअप लॉन्च के साथ ही ऐपल ने यह इमरजेंसी फीचर भी पेश किया था और बताया था कि मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध ना होने पर आपात स्थिति में यूजर्स सैटेलाइट्स के जरिए मदद बुला सकेंगे।

इस फीचर को दो साल तक फ्री में देने की बात कंपनी ने कही थी। अब ऐपल ने इसे एक साल के लिए और फ्री करने की घोषणा की है। यानी iPhone 14 यूजर्स के लिए कुल 3 साल तक फीचर एकदम फ्री रहेगा। 

एक साल के लिए बढ़ाया गया ट्रायल पीरियड

आईफोन बनाने वाली कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बतााया है कि पहले से तय किए गए दो साल के फ्री ट्रायल पीरियड को अब एक और साल के लिए बढ़ाया जा रहा है। वर्ल्डवाइड आईफोन प्रोडक्ट मार्केटिंग के VC कैएन ड्रांस ने बताया, "हम यह बताते हुए उत्साहित हैं कि iPhone 14 और iPhone 15 मॉडल्स इस्तेमाल करने वालों को अगले दो साल के लिए Emergency SOS via Satellite फीचर का ऐक्सेस मिलता रहेगा।

चुनिंदा देशों में ही दिया जा रहा है यह फीचर

ऐपल के इमरजेंसी फीचर का फायदा उन iPhone 14 यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने अपना डिवाइस इस फीचर के सपोर्ट वाले देशों में 15 नवंबर, 2023 से पहले एक्टिवेट किया है।

यह फीचर ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, लग्जमबर्ग, न्यू जीलैंड, पुर्तगाल, स्पेन, स्विजरलैंड, UK, अमेरिका और नीदरलैंड में मिल रहा है। भारत में फिलहाल इसे रोलआउट नहीं किया गया है।

फीचर के चलते बची कई यूजर्स की जिंदगी

आईफोन 14 मॉडल्स का हिस्सा बनाए गए इस फीचर के जरिए आपात स्थिति में कहीं हाइक पर गए तो कहीं पहाड़ों में फंसे यूजर्स की जिंदगियां बचाई गई हैं। सेल्युलर नेटवर्क उपलब्ध ना होने पर Find My App में जाकर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर को अपग्रेड करते हुए iPhone 15 के साथ ऐपल ने रोडसाइड असिस्टेंस का विकल्प भी दिया है, जिससे सुदूर क्षेत्रों में कार या गाड़ी खराब होने पर भी मदद मंगवाई जा सके। 

ये पढ़ें - दिल्ली-NCR वालों को एक और नई रेल लाइन की मिली सौगात, 62 KM का होगा रूट