Ballia : टूटकर गिर पड़ा रेलवे क्रॉसिंग का बूम, बलिया के चित्तू पांडेय चौराहे लग गया जाम

UP News: यूपी के इस जिले में अचानक क्रॉसिंग का बूम टूट गया। क्रॉसिंग बूम टूटने से करीब दो घंटे तक पूरा नगर में भयंकर जाम लग गया। स्लाइडर बूम की मरम्मत के बाद यातायात बहाल हुआ। पढ़ें पूरी खबर- 

 

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के नगर के चित्तू पांडेय चौराहे के पास रेलवे क्रॉसिंग का बूम एकदम क्षतिग्रस्त हो गया। नगर के चित्तू पांडेय चौराहे के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग टूट बूम गुरुवार की दोपहर में टूट गया, जिससे करीब दो घंटे तक पूरा नगर जाम लगा रहा। रेलवे के क्रॉसिंग विभाग के कर्मचारियों द्वारा करीब दो घंटे बाद क्रॉसिंग दुरुस्त कराई। इसके बाद यातायात बहाल हुआ। आरपीएफ प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि क्रॉसिंग का बूम अपने आप टूट गया था। किसी भी वाहन से क्षतिग्रस्त नहीं हुआ था। रेलवे के टेक्निकल कर्मचारियों ने बूम की मरम्मत की, तब तक स्लाइडर बूम से ट्रेनों को पास कराया गया। किसी तरह का ट्रेनों के आवागमन को लेकर गतिरोध नहीं हुआ।

ये पढ़ें - UP के इस हाईवे बढ़ाया गया टोल का चार्ज, 1 अप्रैल से अब देने पड़ेंगे इतने पैसे