बेंगलुरु में बियर की बिक्री में आया जोरदार उछाल, 15 दिन में बिके इतने लाख कार्टन

तेज गर्मी की मार झेल रहे बेंगलुरु में बियर की बिक्री में तेजी आई है। आंकड़े बता रहे हैं बियर के शौकीन बीते साल के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इधर, विभाग ने भी बढ़ती मांग के मद्देनजर जरूरी स्टॉक रखा हुआ है।
 

The Chopal : तेज गर्मी की मार झेल रहे बेंगलुरु में बियर की बिक्री में तेजी आई है। आंकड़े बता रहे हैं बियर के शौकीन बीते साल के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इधर, विभाग ने भी बढ़ती मांग के मद्देनजर जरूरी स्टॉक रखा हुआ है। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी तटीय कर्नाटक में गर्म और उमस बने रहने की संभावनाएं जताई हैं।

एक्साइज अधिकारी ने बताया है कि बीते 15 दिनों में 23.5 लाख कार्टन बियर के पूरे राज्य में बिके हैं। इधर, आंकड़े ये भी बता रहे हैं कि अप्रैल 2023 में हुई बिक्री के मामले मं कर्नाटक में शुरुआती दो हफ्तों में ही 61 प्रतिशत बिक्री हो चुकी है। अधिकारी ने कहा, 'हमने बीते अप्रैल में 38.6 लाख बॉक्स बेचे थे और इस साल हम दो सप्ताह में ही 23.5 लाख बॉक्स बेच चुके हैं।'

रिपोर्ट के अनुसार, आंकड़े बताते हैं कि 2024 की शुरुआत से ही राज्य में बियर की मांग में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। अखबार से बातचीत में अधिकारी ने कहा, 'फरवरी और मार्च में हम बीते साल का रिकॉर्ड पार करने में सफल रहे थे। पिछले साल की तुलना में हमने इस गर्मी में अब तक 30 फीसदी ज्यादा बिक्री कर ली है।'

बातचीत में एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'गर्मियों में लोग अन्य एल्कोहॉल पदार्थों की तुलना में बियर पसंद करते हैं। जितनी गर्मी होगी, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उतनी बियर की खपत बढ़ेगी। लोकसभा चुनाव आने के साथ सेल और बढ़ गई है...।' इधर, गर्मी से तत्काल राहत के कोई आसार नहीं हैं, तो ऐसे में बार और दुकानों ने स्टॉक रख लिया है।