Bhandashah Jain Temple : 40 हजार किलो घी से बनाया था ये मंदिर, वजह कर देगी हैरान
Bhandashah Jain Temple: आमतौर पर जब किसी जगह पर कोई निर्माण कार्य होता है तो वहां पहले नींव भरी जाती है. पत्थर कंक्रीट मिश्रण वगैरह डालकर पानी मिलाकर नींव भरने का कार्य पूरा किया जाता है. लेकिन भारत में एक ऐसा मंदिर है जिसकी नींव में पानी नहीं मिलाया गया. बल्कि चालीस हजार किलोग्राम घी का इस्तेमाल हुआ. इस ऐतिहासिक मंदिर को देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में लोग आते हैं. भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग इस मंदिर को देखने आते हैं.
40 हजार किलो घी हुआ इस्तेमाल
राजस्थान के बीकानेर में भांडाशाह जैन मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इस मंदिर की सबसे खास बात जो है वह है इसकी नींव से जुड़ा हुआ इसका किस्सा. बताया जाता है कि इस मंदिर की नींव भरने के लिए लगभग 40 हजार किलोग्राम घी का इस्तेमाल हुआ था. इस मंदिर को देखने के लिए रोजाना बड़ी मात्रा में भारत के अन्य जगहों से पर्यटक आते हैं. इस मंदिर की भव्यता को देखने के बाद यहां आने वाले पर्यटक तस्वीर खींचे बिना नहीं रह पाते. इसके साथ ही विदेशों से भी इस मंदिर को देखने के लिए लोगों का सिलसिला लगा रहता है.
500 साल पुराना है
इस मंदिर का इतिहास करीब 5 शताब्दी पुराना बताया जाता है. 1468 में भांडा शाह नाम के व्यापारी ने इसे बनवाना शुरू किया था. भांडा शाह के गुजर जाने के बाद बचे हुए मंदिर का निर्माण उनकी पुत्री ने 1541 में पूरा करवाया. भांडाशाह जैन द्वारा निर्माण करवाने के चलते इसका नाम भांडाशाह पड़ गया.
इस मंदिर का इतिहास करीब 5 शताब्दी पुराना बताया जाता है. 1468 में भांडा शाह नाम के व्यापारी ने इसे बनवाना शुरू किया था. भांडा शाह के गुजर जाने के बाद बचे हुए मंदिर का निर्माण उनकी पुत्री ने 1541 में पूरा करवाया. भांडा शाह जैन द्वारा निर्माण करवाने के चलते इसका नाम भांडाशाह पड़ गया.