UP में बिजली विभाग का बड़ा फैसला, अब इन कनेक्शनों वालों को करना होगा यह काम
 

UP News : अब मीटर रिडिंग इंस्ट्रूमेंट (MRI) भी तीन से चार किलोवाट वाले कनेक्शनों के लिए उपलब्ध होगा। यूपीपीसीएल के चेयरमैन डा. आशीष गोयल ने इसका आदेश दिया है। 

 

Uttar Pradesh : अब मीटर रिडिंग इंस्ट्रूमेंट (MRI) भी तीन से चार किलोवाट वाले कनेक्शनों के लिए उपलब्ध होगा। यूपीपीसीएल के चेयरमैन डा. आशीष गोयल ने इसका आदेश दिया है। मार्च से तीन और चार किलोवाट वाले उपभोक्ताओं की एमआरआई भी होने लगेगी। चेयरमैन ने पांच किलोवाट और उससे अधिक बिजली वाले उपभोक्ताओं की एमआरआई में अपेक्षित परिणाम और राजस्व मिलने की वजह निर्धारित की है। उसने चार दिन पहले हुई बैठक में अधिशासी अभियंताओं को इस दिशा में कार्य शुरू करने का भी निर्देश दिया था।

ये पढ़ें - Driving License अगर हो गया एक्‍सपायर, ट्रैफिक पुलिस कर चालान की नहीं होगी टेंशन! जानिए नया आदेश

मार्च से तीन और चार किलोवाट वाले उपभोक्ताओं की एमआरआई भी होने लगेगी। चेयरमैन ने पांच किलोवाट और उससे अधिक बिजली वाले उपभोक्ताओं की एमआरआई में अपेक्षित परिणाम और राजस्व मिलने की वजह निर्धारित की है।

3 से 4 किलोवाट के 62692 हैं उपभोक्ता

जनपद में 62692 उपभोक्ता तीन से चार किलोवाट के विद्युत उपयोग करते हैं। इनसे विभाग करीब चार करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त करेगा। पांच किलोवाट से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं से पिछले महीने सामान्य बिल के अलावा 46 लाख, 249 रुपये की अधिक आय हुई है।

ये पढ़ें - UP के इन रूटों पर रोडवेज चलाएगा नई बसें, डग्गामार वाहनों से मिलेगी मुक्ति