Bihar News : होली के त्यौहार पर बिहार के लिए चलेंगी 18 स्पेशल ट्रेन, चेक करें लिस्ट

Holi Special Trains :होली का त्योहार अब बस कुछ ही दिन में आने वाला है. ऐसे में लोग घर जाने के लिए फ्लाइट और ट्रेन में लगातार सीट की तलाश में हैं. अगर आपको अभी तक कंफर्म सीट नहीं मिली है, तो टेंशन की कोई बात नहीं है.
 

The Chopal, Holi Special Trains : होली का त्योहार अब बस कुछ ही दिन में आने वाला है. ऐसे में लोग घर जाने के लिए फ्लाइट और ट्रेन में लगातार सीट की तलाश में हैं. अगर आपको अभी तक कंफर्म सीट नहीं मिली है, तो टेंशन की कोई बात नहीं है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने पैसेंजर्स की सहूलियत और ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए 18 होली स्पेशल ट्रेनों का एलान कर दिया है. ये ट्रेनें दिल्ली से लेकर बिहार के बीच में लोगों की परेशानी को काफी हद तक हल करने वाली हैं. 

गाड़ी सं. 02351/02352 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल सप्ताह में तीन दिन चलेगी। यह संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेन होगी। गाड़ी 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 20 से 31 मार्च तक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को पटना से शाम चार बजे प्रस्थान करेगी।

वहीं गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 17 से 31 मार्च तक रविवार व गुरुवार को पटना जं. से रात 10.20 बजे खुलकर शाम तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल 16 से 30 मार्च तक हर शनिवार को पटना से रात 10.20 बजे खुलेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 17 से 31 मार्च तक हर रविवार को आनंद विहार से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 02365 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 16 मार्च से 30 मार्च तक हर शनिवार एवं मंगलवार को राजगीर से रात आठ बजे खुलकर अगले दिन दिन तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 17 से 31 मार्च तक रविवार एवं बुधवार को आनंद विहार से रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन रात 9.10 बजे राजगीर पहुंचेगी। गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 20 मार्च से 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 21 मार्च से 30 मार्च तक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को आनंद विहार से सुबह सात बजे प्रस्थान कर दिन रात 8.45 बजे गया पहुंचेगी।

आरा-आनंद विहार स्पेशल 20 मार्च से 29 मार्च तक

गाड़ी सं. 03227 आरा-आनंद विहार स्पेशल 20 मार्च से 29 मार्च तक हर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को आरा से दिन 3.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03228 आनंद विहार-आरा स्पेशल दिनांक 21 मार्च से 30 मार्च तक हर मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को आनंद विहार से आरा पहुंचेगी।

रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल 24 मार्च से

गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल 24 मार्च एवं 31 मार्च को (रविवार) को रक्सौल से रात 10.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन शाम 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी 05532 दिनांक 25 मार्च एवं एक अप्रैल को सोमवार को आनंद विहार से रात 8 बजे प्रस्थान कर 2.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल 21 एवं 28 मार्च को सरहसा से रात 7.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.15 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस 23 एवं 30 मार्च को अम्बाला कैंट से सुबह 03.40 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

ये पढ़ें - UP में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बसेंगे 11 नए शहर, राज्य के इन जिलों के होंगे नजदीक