CBSE Board 10th 12th Result 2024 : इस दिन होगा CBSE बोर्ड के 39 लाख विद्यार्थियों का इंतजार, जाने कब आएगा परिणाम  
 

CBSE Board 10th 12th Result Date 2024 : देश में आए दिन किसी न किसी राज्य में बोर्ड एग्जाम के परिणाम जारी होने का सिलसिला लगातार जारी है। देश के कई राज्यों में परिणाम घोषित किया जा चुके हैं। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड में 10वीं 12वीं की परीक्षा करीब 39 लाख विद्यार्थियों ने दी थी। विद्यार्थी अब सीबीएसई बोर्ड के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड के नतीजे जल्दी घोषित होने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर

 

CBSE Board 10th 12th Result Date 2024 - देश में आए दिन किसी न किसी राज्य में बोर्ड एग्जाम के परिणाम जारी होने का सिलसिला लगातार जारी है। देश के कई राज्यों में परिणाम घोषित किया जा चुके हैं। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड में 10वीं 12वीं की परीक्षा करीब 39 लाख विद्यार्थियों ने दी थी।  अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार है। बोर्ड जल्द ही उन सभी का इंतजार खत्म कर देगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जल्द ही आने की उम्मीद है (CBSE Board Exam Result 2024)। 

बता दें कि लगभग 39 लाख विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है। हाल ही में बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और पंजाब के बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को जारी किया गया है। ऐसे में सीबीएसई के परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार करना होगा।

कब आएंगे नतीजे (CBSE Result 2024 date & time)

CBSE बोर्ड ने 10वीं व इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे इस महीने के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद की है. हालांकि, बोर्ड ने नतीजे घोषित करने की कोई तारीख नहीं बताई है, लेकिन संभवतः बोर्ड जल्द ही नतीजे घोषित कर सकता है। 

माना जाता है कि इस सप्ताह घोषणा की जा सकती है। सीबीएसई बोर्ड ने 15 फरवरी से दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं शुरू कीं। 13 अप्रैल तक 10वीं और 12वीं सीबीएसई की परीक्षाएं हुईं।

कहां-कहां देखें रिजल्‍ट (CBSE Board Result Check)

CBSE Board Result सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in/cbse.gov.in/

cbseresults.nic.in आदि वेबसाइटस पर अपना रिजल्‍ट चेक किया जा सकता है।

कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट (How to check CBSE Board Result)

CBSE Board की आधिकारिक वेबसाइट, cbseresults.nic.in, पर 10वीं और 12वीं क्लास के परिणामों को देखना होगा। सीबीएसई रिजल्ट क्लास 10th 12th एग्जाम लिंक पर क्लिक करें, जो इसके होम पेज पर दिखाया गया है। विद्यार्थी को यहां अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जानकारी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। तब आपकी स्क्रीन पर परिणाम दिखेगा। आप इसे सेव करके प्रिंट कर सकते हैं।