Chanakya Niti : पुरूषों के ये राज से हमेशा अनजान रहती है महिलाएं, लाख कोशिश के बाद भी नहीं चलता पता 
 

Niti Shastra Quotes About Man :नीति शास्त्र में आचार्य चाणक्य ने स्त्री-पुरुष के रिश्तें को लेकर कई बातें बताई हैं, साथ ही पुरूषों के ऐसे राजों को भी बताया है जो महिलाएं कभी नहीं जान सकतीं. आइए जानते हैं उनके बारे में अधिक।

 

The Chopal : भारत के प्रसिद्ध दार्शनिक आचार्य चाणक्य थे। चाणक्य भी अच्छे रणनीतिकार थे। चाणक्य ने नीति शास्त्र (Niti Shastra) लिखा, जो महिलाओं और पुरुषों के बारे में बहुत कुछ कहता है। इस ग्रंथ में पुरुषों के बारे में बहुत कुछ बताया गया है, जो महिलाएं चाह कर भी कभी नहीं जान पाती हैं।

पुरुषों के पुराने संबंध

आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र का कहना है कि पुरुषों के कई राज ऐसे होते हैं, जिनके बारे में महिलाएं कभी जान नहीं पाती हैं उनमें से एक राज है, पुरुषों का पुराना संबंध. हम जानते हैं कि पुरुष और महिला जब किसी वैवाहिक संबंध में आते हैं तो उनका रिश्ता जीवनभर का होता है. इस रिश्तें में झूठ के लिए कोई जगह नहीं होती है. ये जानते हुए भी कई पुरुष अपने जीवनसाथी से अपने पुराने संबंध के बारे में छुपा लेते हैं जिसे अच्छा नहीं माना जाता है. 

ये पढ़ें - NCR के ये 5 इलाके कपल्स के लिए हैं बेहद खास, यहाँ आने से मजा होगा डबल

पुरुषों का चरित्र

ऐसा कहा जाता है कि पुरुषों का चरित्र उसके जीवनसाथी के लिए एक राज होता है. किसी भी महिला के लिए ये बिलकुल भी आसान नहीं है कि वो अपने जीवनसाथी के बारे में इस दिशा (चरित्र से जुड़ी बातें) में उससे कुछ जान पाए. किसी को ध्यान से देखने पर उसके चरित्र के बारे में कई बातें पता जरूर की जा सकती हैं लेकिन हर किसी के लिए चरित्र मापने के पैमाने का आधार अलग-अलग होता है.

पुरुषों के प्यार का दिखावा

चाणक्य नीति में कहा गया है कि किसी पुरुषों के शादीशुदा जिंदगी के बारे में उनसे जान पाना आसान नहीं होता है. अगर किसी पुरुष के वैवाहिक जीवन में कोई दिक्कत आ रही हो तब भी उनके व्यवहार को देखकर कोई बता नहीं सकता है कि उनके रिश्ते में क्या चल रहा है? रिश्ते को बचाने के लिए पुरुष कभी-कभी प्यार का दिखावा करने भी लगते हैं.

ये पढ़ें - भारत के बिजनेस में आएगा बूम, विदेशी निवेशकों ने खर्च किए 50000 करोड़, आपकी भी हो सकती है तगड़ी कमाई