Delhi NCR News : 5452 करोड़ में बनेगी नई 28.50 किमी. की नई मेट्रो लाइन, होंगे 27 स्टेशन
The Chopal ( New Delhi ) ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो संचालन को लेकर एनवायरनमेंट एंड सोशल इंपैक्ट असेसमेंट (ईएसआईए) स्टडी की जा रही है। इसकी एवज में इस कंपनी को 1.40 करोड़ रुपये चार्ज दिया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ एचएमआरटीसी जियो टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन, डिटेल डिजाइन के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति, जनरल कंसलटेंट की नियुक्ति, यूटिलिटी मैपिंग आदि कार्य कर रही है। माना जा रहा है कि अगले साल मार्च माह तक जमीन पर मेट्रो का काम दिखना शुरू हो जाएगा।
एचएमआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि 13 अगस्त, 2020 को मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर साइबर सिटी तक मेट्रो चलाने की मंजूरी मिली थी। 28.50 किमी लंबाई के इस मेट्रो लाइन में 27 स्टेशन बनाने का प्लान है, जिसके ऊपर 5452.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस साल 7 जून को केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर को मंजूर कर दिया था।
इसकी लिखित मंजूरी 6 जुलाई को मिल गई थी। इसके मुताबिक केंद्र और हरियाणा सरकार के बीच 50-50 के ज्वाइंट वेंचर के तहत ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो का संचालन होना है। ऐसे में केंद्र सरकार ने एचएमआरटीसी के साथ ज्वाइंट वेंचर करने में प्रशासनिक दिक्कत जताई थी।
ऐसे में एसपीवी (स्पेशल परपज व्हीकल) के गठन पर विचार हुआ। इसके साथ केंद्र सरकार ने गत 15 नवंबर को गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी। अब नई कंपनी के निर्माण पर हरियाणा सरकार की तरफ से काम किया जा रहा है।
एचएसवीपी से मेट्रो डिपो के लिए जमीन देने का आग्रह
इस साल 11 अगस्त को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अरुण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। इसमें फैसला हुआ था कि सेक्टर 101 की जगह पर सेक्टर 33 में मेट्रो डिपो का निर्माण किया जाए।
ऐसा करने के पीछे एचएमआरटीसी अधिकारियों ने तर्क दिया है कि एक तो सेक्टर 101 में जलभराव की संभावनाएं बनी रहती हैं। साथ ही साथ जमीन अधिग्रहण और मेट्रो लाइन कास्ट बचेगी।
रैपिड मेट्रो के लिए कंसलटेंट नियुक्त
मौजूदा समय में शंकर चौक से सेक्टर 56 तक दौड़ रही रैपिड मेट्रो में 2.8 मीटर का कोच है। डीएमआरसी की मेट्रो का कोच 2.9 मीटर है। डीएमआरसी की तरफ से एक कंसलटेंट कंपनी को स्टडी की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस कंपनी ने बताना है कि डीएमआरसी मेट्रो, रैपिड मेट्रो के कोच पर कैसे दौड़ाया जा सकता है। इसकी एवज में कंसलटेंट कंपनी को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे।
Also Read : UP के इन 6 जिलों में बसाए जाएंगे नए शहर, लोगों को सस्ते में प्लॉट देगी योगी सरकार