मुंबई में घरों की मांग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़े जानकार रह जाएंगे दंग 

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई भारत के सबसे बड़े आवासीय बाजारों का रूप लेने की कगार पर है, जो देश में कुल आवासीय बिक्री मूल्य में 40 प्रतिशत का योगदान मिलता है।
 

The Chopal :- मुंबई में बेतहाशा घर की मांग ने रियल्टी बाजार को गुलजार कर दिया है। होम बायर्स की ओर से मकाल खरीदने ही होड़ से पुराने सभी रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं। रियल एस्टेट क्षेत्र के निकाय नारेडको की महाराष्ट्र इकाई और प्रॉपर्टी कंसल्टेंट जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में मकानों की बिक्री इस वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये के पार रहने की संभावना है। बढ़ती मांग के चलते 2030 में इसके दो लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है। कोविड-19 वैश्विक महामारी से पहले 2019 में यह 60,928 करोड़ रुपये और 2018 में 66,820 करोड़ रुपये थी। 

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई भारत के सबसे बड़े आवासीय बाजारों में से एक के रूप में अपनी स्थिति बनाए हुए है, जो देश में कुल आवासीय बिक्री मूल्य में 40 प्रतिशत का योगदान देता है। इकाइयों की संख्या के संदर्भ में नारेडको महाराष्ट्र के अध्यक्ष एवं रुनवाल डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक संदीप रुनवाल ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति अपनी सरकार के दूरदर्शी दृष्टिकोण के चलते उल्लेखनीय परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। हमारे सामने असीमित अवसर हैं और राज्य की बेहतरी तथा रियल एस्टेट क्षेत्र की उन्नति के लिए उनका इस्तेमाल करना हमारी साझा जिम्मेदारी है।’’

ये भी पढ़ें - Harayana News: बाढ़ से खराब हुई धान की दोबारा बिजाई का दिया जायेगा मुहावजा, करना होगा यह काम 

सात शहरों में कुल बिक्री मात्रा में मुंबई के बाजार का 25 प्रतिशत योगदान है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ बिक्री मूल्य और बिक्री की मात्रा दोनों के मामले में 2018 के रिकॉर्ड को 2022 में पीछे छोड़ने के के साथ बिक्री में मजबूत सुधार देखा गया है।’’ मुंबई में 2023 में आवासीय इकाइयों की बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ आवासीय बिक्री मूल्य एक लाख करोड़ रुपये के पार जाने की संभावना है।’’ सलाहकार का अनुमान है कि 2030 में बिक्री दो लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी। मुंबई में 2022 वित्त वर्ष में 90,552 करोड़ रुपये और इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में 50,075 करोड़ रुपये की बिक्री देखी गई। 

ये भी पढ़ें - लाडली बहन के फार्म भरी जाने वाली जगह ही मिलेंगे 450 रूपए वाले गैस सिलेंडर वाले फार्म