Didwana News : कुचामन जिले मेरा वृक्ष मेरा परिवार मुहिम शुरू, 600 सरकारी विद्यालयों में होगा यह काम
Didwana News : डीडवाना कुचामन जिले में जिला कलेक्टर द्वारा शुरू किए जा रहे मेरा वृक्ष मेरा परिवार मुहिम के तहत मंगलवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में नगर परिषद सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। पढ़ें पूरी खबर
Rajsthan News : इस बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों सहित निजी शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारी व अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक की शुरूआत से पूर्व सभी से परिचय किया गया। कलेक्टर ने बताया की इस अभियान के तहत सभी सड़कों के किनारे, पब्लिक पार्क, डिवाईडर एवं जिले के 600 सरकारी विद्यालयों की बाउन्ड्री के पास, समस्त पंचायतों एवं जिले के नगर परिषद क्षेत्र में जहां भी पौधरोपण कर सकते है वहां अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे।
सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं का सहयोग
कलेक्टर ने बताया की इस अभियान में जिले की सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा की पौधे लगाना इतना महत्वपूर्ण जितना उनका रखरखाव करना है - इसलिए पौधे चाहे कम लगे लेकिन जो भी लगे वह वृक्ष का रूप अवश्य ले तब ही यह मुहिम सफल हो पाएगी। उन्होंने कहा की जिस तरह घर में गमलों में पौधे लगाकर उनका ख्याल रखते है उसी तरह हमें इन पौधों का ध्यान रखना होगा तब ही यह मुहिम सफल हो पाएगी। उन्होंने बताया की वर्तमान में जहां भी पौधे लगेगे वहां पानी की व्यवस्था सरकारी स्तर पर करवाई जाएगी।
वही कुचामन शहरी क्षेत्र में एसटीपी प्लांट शुरू होने पर पानी को फिल्टर करके पौधों के लिए उपयोग में लेगे इसकी प्लानिंग भी तैयार करवाई जा रही है। उन्होंने कहा की प्रत्येक परिवार अपने घर में जितने भी सदस्य है उतने पौधे अपनी इच्छा अनुसार जगह पर लगाए ओर उनका लालन पालन करे तब ही शहर व हरा-भरा हो पाएगा। इस अवसर पर कुविस अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, निजी शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गोविन्दराम शेषमा, टैगोर ग्रुप के चैयरमेन पूर्णसिंह रणवां, क सारिका सिंह चौधरी, एसडीएम हुक्मीचंद मौजूद रहे।
बड़े स्तर पर अभियान की तैयारी
जिला कलेक्टर ने बताया की अभियान को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है मानसून के प्रारम्भ होने के साथ ही जुलाई के प्रथम सप्ताह में अभियान का आगाज किया जाएगा। उन्होंने बताया की 15 मई से गड्ढे खोदना ओर पौधों की व्यवस्था करना शुरू करेगे। वहीं कई सरकारी विद्यालयों में गड्ढे खोदना शुरू करवा दिया है। मेरी जिले की जनता से अपील है की वह इस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले ओर जिले को हरा-भरा बनाने में सहयोग करे। इस दौरान बैठक में मौजूद निजी शिक्षण संस्थान ने राजकीय स्टेडियम सहित अन्य एक दो जगह पर सम्पूर्ण पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का भरोसा दिलवाया।
अभियान के लिए पोर्टल बनाया, पौधे लगा फोटो अपलोड कर सकते
जिला कलेक्टर ने बताया की अभियान की मॉनिटरिंग के लिए एक पोर्टल क्रिएट किया गया है जिसमें पौधरोपण करने वाले लोग फोटो अपलोड कर कितने पौधे लगाए उनकी संख्या ओर अन्य डिटेल डाल सकते है। उन्होंने बताया की यह पोर्टल सावर्जनिक होगा जिस पर कोई भी व्यक्ति पूरी जानकारी देख सकता है की किस व्यक्ति ने कितने पौधे लगाए जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। कलेक्टर ने कहा की यह अभियान संख्यात्मक नही है की सिर्फ फोटो खिंचवाने या बढ़चढ़कर बताने के लिए यह नही होगा की एक दिन में इतने हजार पौधे लगा दिए। उन्होंने बताया की सरकारी दफ्तरों में जब भी पौधरोपण होता है तो वहां किसी बड़े व्यक्ति के नाम की प्लेट लगाई जाती है अब इस अभियान के तहत दफ्तर में कार्यरत कर्मचारी की नेम प्लेट पौधे पर लगाई जाएगी जिससे वहां काम करने वाला कर्मचारी उस पौधे का पूरा लालन पालन शिद्दत से करेगा। रिडकोर के माध्यम से हाइवे किनारे पौधरोपण करवाया जाएगा। शहर के गार्डन या पार्क में लगने वाले पौधे कॉलोनी के बच्चों व आसपास रहने वाले परिवारों को गोद देगे।