राजधानी दिल्ली में खुला महंगा होटल, 1 थाली की कीमत 1 तोला सोने जितनी, जानें जानकारी

 
राजधानी दिल्ली में खुला महंगा होटल, 1 थाली की कीमत 1 तोला सोने जितनी

THE CHOPAL (नई दिल्ली)- आप की जानकारी के लिए बता दे की छुट्टी के दिन अच्छे होटल या रेस्टोरेंट में खाना-पीने सबको पसंद भी है। शहरों में हर क्लास व कैटेगरी के लोगों के लिए अच्छे से अच्छे और महंगे से महंगे रेस्टोरेंट भी हैं। आपको बता दे की खाने के शौकिनों के लिए अब दिल्ली में एक मशहूर विदेशी रेस्टोरेंट खास आयोजन करने भी जा रहा है लेकिन खाने का रेट सुनकर आपका सिर चकरा भी जाएगा। आपको बता दे की मशहूर इटालियन शेफ मास्सिमो बोटुरा का THREE मिशेलिन स्टार रेस्टोरेंट को दुनिया के सबसे रेस्तरां का दर्जा दिया भी जा चुका है.

ALSO READ - 75 हजार दर्शक क्षमता वाला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम अब बनेगा राजस्थान में, जाने अपडेट 

इस प्रसिद्ध रेस्टोरेंट की लोकप्रियता की बता करे तो यहां खाना खाने के लिए आपको एडवांस बुकिंग कराई भी जाती है और लंबे वेटिंग पीरियड का इंतजार भी आपको करना पड़ सकता है। आपको बुकिंग पीरियड लगभग  6 महीने से भी अधिक का भी हो सकता है। 

खास आयोजन -

आपको बता दे की मशहूर इटालियन रेस्टोरेंट बोटुरा भारत में अब दूसरी बार इस प्रकार का खास आयोजन कर भी रहा है, जिसमें खास व्यंजन परोसे भी जाएंगे। आपको बता दे की आपको इस रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए 55 हजार रुपये चुकाने भी होंगे. इस रकम पर टैक्स अलग से भी होगा. चूंकि दिल्ली में होने वाले इस आयोजन के लिए इटली से भी कुछ कच्चा सामान भी मंगाया जा रहा है। आप कि जानकारी के लिए बता दे की बोटुरा रेस्टोरेंट दिल्ली के होटल लीला में यह आयोजन करने भी जा रहा है। आपको इसमें सिर्फ 600 मेहमानों को शामिल होने का मौका भी मिलेगा। आपको बता दे की इस खास मौके पर स्पेशल डिसेज के तौर पर द क्रंची पार्ट ऑप द लासगने, ऊप्स आई ड्राप्ड द लेमन टार्ट और साइकेडेलिक कॉड नॉट फ्लेम ग्रिल्ड परोसी भी जाएंगी. आपको बता दे की इटली का यह मशहूर रेस्टोरेंट कई बार दिग्गज सेलिब्रिटीज की मेहमाननवाजी कर भी चुका है। आपको बता दे की इसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी वाइफ मिशेल ओबामा भी शामिल हैं।