Festival train: हरिद्वार से त्योहारी सीजन में 2 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा रेलवे, समय सारिणी जारी

Special Train :उत्तर प्रदेश में रेलवे बोर्ड द्वारा त्योहारी सीजन में 2 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। रेलवे द्वारा हरिद्वार-हावड़ा और हरिद्वार मुजफ्फरनगर के बीच यह दोनों स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए रेलवे ने समय सारणी भी जारी कर दी है।  आईये ट्रेन का समय और रूट जानते है।

 

Special Train Booking Time : उत्तर प्रदेश में रेलवे बोर्ड त्यौहारी सीजन में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए 2 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसके लिए रेलवे द्वारा घोषणा कर दी गई है। इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से दशहरा, दीपावली और छठ पूजा की छुट्टियों में प्रवासी अपने घर जाकर पूजा अर्चना कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड द्वारा यह दोनों स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से हावड़ा के बीच और हरिद्वार से मुजफ्फरपुर के बीच चलाई जाएगी। इसके लिए रेलवे ने समय सारणी भी जारी कर दी है।

त्यौहारी सीजन में रेलवे अब तक बरेली होते हुए 28 नियमित ट्रेनों का संचालन कर चुका है। रेलवे इन सभी ट्रेनों की समय सारणी भी जारी कर चुकी है। इसी बीच शुक्रवार को हावड़ा हरिद्वार और हरिद्वार-मुजफ्फरपुर 2 स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी जारी की गई है।

गाड़ी संख्या 04312 हरिद्वार हावड़ा स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को दोपहर 12:30 बजे हरिद्वार से रवाना होकर 5 बजे बरेली पहुंचेगी। बरेली स्टेशन से चलने के बाद विशेष ट्रेन लखनऊ, वाराणसी, गया, धनबाद, आसनसोल होते हुए अगले दिन शाम 5:10 पर हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी।

वही गाड़ी संख्या 04311 वापसी हावड़ा-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम 7:00 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन शाम 6:00 बजे बरेली पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद रात 11:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का होगा 4 अक्टूबर से संचालन

ट्रेन संख्या 04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन 4 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को हरिद्वार से दोपहर 12:30 बजे चलने के बाद शाम पांच बजे बरेली आएगी। यहां से शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर होते हुए अगले दिन सुबह 7:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 

वापसी में गाड़ी संख्या 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार विशेष ट्रेन 5 अक्तूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से सुबह नौ बजे चलने के बाद रात 12:25 बजे बरेली आएगी और अगले दिन तड़के 5:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।