Greater Noida वासियों के लिए गुड न्यूज़, 15 सालों से अटकी ये सड़क बनेगी

Noida News :उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में योगी सरकार द्वारा 130 मीटर लंबी सड़क बनाने का प्लान बनाया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से लोग इस रोड के बनने का इंतजार कर रहे थे, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि पिछले कई साल से यह परियोजना ठंडे बस्ते में पड़ी थी। परंतु अब जल्द ही इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

 
Greater Noida वासियों के लिए गुड न्यूज़, 15 सालों से अटकी ये सड़क बनेगी

Noida Connectivity Related Projects : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए अच्छी खुशखबरी है। योगी सरकार द्वारा कई सालों से ठंडे बस्ते में पड़ी परियोजना पर काम करने की तैयारी क्या चल रही है। इसी के तहत ग्रेनो बेस्ट तथा ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रनो एक्सप्रेस वे की कनेक्टिविटी पिछले काफी सालों से अटकी अब धरातल पर उतर सकेगी। क्योंकि यहां तिलपट्टा गोल चक्कर के पास से 130 मीटर रोड के विवादित हिस्से को लेकर रास्ता साफ हो गया है।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निर्माण होने वाली 130 मीटर रोड से ग्रेटर नोएडा से ग्रेनो वेस्ट के लोगों को आवाजाही करने में काफी आसानी हो जाएगी। रोड का दूसरा हिस्सा एलजी गोल चक्कर के पास से शारदा गोल चक्कर होते हुए नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस पर नोएडा सेक्टर 145 के सामने तक बनने वाले सड़क की अड़चन दूर हो गई है। इन दोनों सड़कों का निर्माण अब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी प्राथमिक से करेगी। इसकी वजह से लोगों के समय की बचत के साथ-साथ ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी।

ग्रेटर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर सड़क पर तिलपत्ता गोल चक्कर के पास आई अड़चन को लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तोसा कंपनी के साथ सहमति बन गई है। पिछले 15 सालों से इस सड़क का निर्माण कार्य अटका हुआ था। इसके चलते सालों से अटकी परियोजना को सीरे चढ़ाया जा सकेगा। यहां पर स्थानीय लोग कच्चे मार्ग पर सफर करने के लिए मजबूर थे। हालांकि जमीन के नीचे को लेकर मामला कोर्ट में जारी रहेगा।