बोकारो में मानसून से पहले धान का बीज किसानों को उपलब्ध करवाएगी सरकार

Jharkhand News : झारखंड में बोकारो जिले  के किसानों के लिए एक अच्छी खुशखबरी आई है, इस बार किसानों को मानसून से पहले ही बीज उपलब्ध करवा दिया जाएगा, जिस कारण किसान  बारिश होते इस समय पर  फसल की बुवाई कर सके, जून में मानसून  के आने से पहले ही किसानों को बीज उपलब्ध करवा दिया जाएगा
 

The Chopal, Jharkhand News : झारखंड में बोकारो जिले  के किसानों के लिए एक अच्छी खुशखबरी आई है, इस बार किसानों को मानसून से पहले ही बीज उपलब्ध करवा दिया जाएगा, जिस कारण किसान  बारिश होते इस समय पर  फसल की बुवाई कर सके, जून में मानसून  के आने से पहले ही किसानों को बीज उपलब्ध करवा दिया जाएगा किसान धान की फसल समय पर हो सके, कृषि विभाग ने किसानों के लिए समय पर बीज उपलब्ध करवाने की तैयारी पूरी कर रखी है, इस बार धान के बीज के लिए अनुसंधान केंद्र की ओर से 134000 क्विंटल और हाइब्रिड धान के लिए 225 क्विंटल धान के लिए किसानों ने आवेदन किया है. और वही हम बात करें अरहर की तो 625 क्विंटल तथा उड़द के लिए  300 क्विंटल बीज की मांग रखी गई है. आवंटन के बाद ही पैक्स से ड्राफ्ट लगाए जाएंगे। जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की ने कहा कि चुनाव खत्म होने के साथ ही बीच वितरण के लिए जरुरी कदम उठाए जाएंगे। जिससे किसानों को तय समय से पहले ही मिलेंगे। बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को इस बार भी बीते वर्ष के तरह ही ब्लॉकचेन आधारित प्रणाली से निबंधन कराना होगा। तभी उनके बीच बीज का वितरण किया जाएगा।


33 हजार हेक्टेयर में होता है अच्छादन : जिले भर में 33 हजार हेक्टेयर में धान अच्छादन किया जाता है। वहीं मक्का के अच्छादन का लक्ष्य 9620 हेक्टेयर, तिलहन का लक्ष्य 1240, दलहन 19100 हेक्टेयर में लगाने का लक्ष्य है। खरीफ सीजन में बुआई करने वाले किसान सब्सिडी पर बीज ले सकते हैं। कसानो को आधे दाम पर धान के बीज मिलेंगे। बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम योजना के तहत किसानों को यह लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत किसानों को 50 फीसदी के अनुदान पर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे।