हरियाणा के 4299 गावों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार 1 अप्रैल से आबियाना शुल्क करेगी बंद

हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. सरकार की इस नई अपडेट का कैथल के 320 गांवों, भिवानी के 417, सिरसा के 395, झज्जर के 157, और दादरी के 239 गावों समेत कई अन्य जिलों को फायदा मिलेगा. आइये देखें पूरी अपडेट
 

Haryana News : हरियाणा सरकार किसानों और आम जनता के लिए खुशखबरी लेकर आई है. हरियाणा सरकार की ओर से मिली अपडेट के मुताबिक 1 अप्रैल 2024 को आप भी आना शुल्क बंद करने की घोषणा की है. आबियाना शुल्क बंद होने के बाद हरियाणा राज्य के 4299 गांवों को लगभग 140 करोड रुपए का एक मुफ्त फायदा होने के साथ-साथ 54 करोड रुपए भी की सालाना राहत भी मिलेगी.

आबियाना शुल्क क्या है?

हरियाणा में आबियाना यानी की नहरों से सिंचाई और अन्य काम के लिए उपयोग में लिए जाने वाले पानी के लिए सरकार द्वारा लगाए जाने वाला शुल्क होता है. इस शुल्क के हटाए जाने के बाद नहर के पानी पर निर्भर रहने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत मिल सकेगी. यह शुल्क 1 अप्रैल 2024 से बंद हो जाएगा.

अंग्रेजों के जमाने से चल रहा आबियाना शुल्क

हरियाणा राज्य में आबियाना शुल्क ( नहरी पानी पर लगने वाला शुल्क ) अंग्रेजों के जमाने से चल रहा है. लेकिन अब प्रदेश के किसान इस शुल्क से मुक्त हो जाएंगे. इस शुल्क के हटने के बाद सबसे ज्यादा फायदा कैथल, सिरसा, हिसार और भिवानी जैसे जिलों के किसानों को मिलेगा. स्पष्ट शब्दों में बात करें तो अब किसानों को नहरी पानी पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा.

Also Read : KR-64 kapas seed : देसी कपास के बीज को लेकर आई बड़ी अपडेट, आइये जाने.