Haryana : पूरे प्रदेश में मेघ गरज-चमक के साथ मौसम विभाग का बारिश का अलर्ट जारी, चलेगीं तेज हवाएं
 

हरियाणा में पिछले कई दिनों से बरसात नहीं होने से 21 जिलों में सूखा जैसे हालत हो गए थे। वही आपको बता दे की 18 और 19 सितंबर को राज्य के करीब 30 से ज्यादा शहरों में बरसात होने का अनुमान IMD ने लगाया भी है।
 

The Chopal - हरियाणा में पिछले कई दिनों से बरसात नहीं होने से 21 जिलों में सूखा जैसे हालत हो गए थे। वही आपको बता दे की 18 और 19 सितंबर को राज्य के करीब 30 से ज्यादा शहरों में बरसात होने का अनुमान IMD ने लगाया भी है। आपको बता दे की इस दौरान कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है, तो कहीं-कहीं हल्की बूंदा बांदी होने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें - Pan card news : आपका पैन कार्ड भी है 10 साल पुराना, तो यह खबर आपके लिए है

बारिश के आसार - 

मौसम के अनुसार आज प्रदेश के थानेसर,जगाधरी, घरौंडा,सिरसा ,नाथूसरी चोपटा इंद्री, रादौर, असंध, कैथल, नीलोखेड़ी, नरवाना, कलायत,करनाल, नारायणगढ़ और पंचकूला के साथ लगभग 30 से अधिक शहरों में मेघ गरज-चमक के साथ बरसात होने की काफी ज्यादा उम्मीद भी है. वहीं अगर बात करे हिसार, फतेहाबाद, रानिया, बापौली, जींद, साथ ही हवाएं 30 से 40 KM/घंटे की रफ्तार से भी चलेंगी।

ये भी पढ़ें - UP में इसलिए 226 गांवों की खरीदी जाएगी जमीन, 3,100 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से होगा अधिग्रहण

सितंबर में गर्मी भी ज्यादा हैं, और मॉनसून ने भी राज्य पर कुछ खास प्रभाव भी नहीं डाला। इस महीने में सामान्य से 70 प्रतिशत कम बरसात हुई है। 24 घंटे में महेंद्रगढ़ ने सबसे अधिक बरसात की। 82.5 मिलीग्राम बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद कुरुक्षेत्र में 58, करनाल में 42,3, अंबाला में 39, पंचकूला में 19 एमएम से अधिक बरसात हुई है। इसके अलावा, सोनीपत, रोहतक और गुरुग्राम जिलों में भी बरसात होने से कुछ जगह जलभराव हुआ।