Himachal Pradesh Board HPBOSE 12th Result 2024 : हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यहां करें चैक
The Chopal, HP Board HPBOSE 12th Result 2024 : हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज इंटर के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। 12वीं के रिजल्ट में बैजनाथ की कामाक्षी शर्मा ने टॉप किया है। उन्हें 500 में से 494 मार्क्स मिले हैं। इस साल का पासिंग प्रतिशत 73.76 फीसदी रहा जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 6 फीसदी कम है। 2023 में राज्य का 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में पासिंग प्रतिशत 79.4 फीसदी रहा था।
बता दें कि राज्य में 1 मार्च से 28 मार्च के बीच हुई 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 85000 स्टूडेंट्स बैठे थे। बोर्ड की ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस 2:30 बजे के बाद ही की गी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स और स्ट्रीम वाइस टॉपर्स की जानकारी दी गई। रिजल्ट की घोषणा हो जाने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर का इस्तेमाल कर HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर hpbose.org पर परिणाम चेक कर सकते हैं।
आर्ट्स के टॉपर्स
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एकसाथ ही जारी किया है। ऊना की अर्शिता ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है। अर्शिता के अलावा शिवांगी शर्मा (487) सेकेंड टॉपर हैं। शालिनी (486) को तीसरा स्थान मिला है तो वहीं तनु, चिंतन और भावना (484) चौथे स्थान पर रही हैं।
साइंस के टॉपर्स
साइंस स्ट्रीम में बैजनाथ की कामाक्षी शर्मा, छाया चौहान (494 अंक या 98.80 प्रतिशत) ने टॉप किया है। श्रुति शर्मा (492) दूसरे स्थान पर हैं। वहीं एंजेल, पीयूष ठाकुर(491) को तीसरा स्थान मिला है। पल्लक ठाकुर, अर्पिता राणा (490) चौथे स्थान पर हैं। ध्रुव शर्मा, आरुही सांभर (489) को पांचवां स्थान मिला है।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपलोड कर दिया जाएगा। परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद जो पेज खुलेगा वहां अपनी जानकारी दर्ज करें जैसे रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर, फिर सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखेगा। उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
पिछले साल का रिजल्ट
बता दें कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट मई में घोषित किया गया था। पिछले साल के परिणाम पर नजर डालें तो 12वीं की परीक्षा में 1,05,369 छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें से 83418 यानी 79.74 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। आर्ट्स टॉपर तरनिजा शर्मा ने 97.4 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था। वहीं ओजस्विनी उपमन्यु ने साइंस में 98.6 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। वृंदा ठाकुर 98.4 फीसदी अंकों के साथ कॉमर्स टॉपर रहीं थीं।