दिल्ली मेट्रो में कितने किलो ले जा सकते है समान, क्या कहता है नियम 

Delhi Metro news in hindi : मेट्रो और रेल का अलग अलग रूल होता है। मेट्रो में अपने साथ सामान ले जाने की भी ए लिमिट होती है। अगर आप उस वेट लिमिट से ज्यादा सामान मेट्रो (delhi metro weight limit) में ले जाते है तो आपको ऐंट्र नहीं होने दिया जाएगा। आइए जानते हैं कितने किलों सामने ले जा सकते हैं। 
 

The Chopal : अगर आप दिल्‍ली मेट्रो(Delhi Metro) से सफर करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro NEWS) के एक नियम में बदलाव हुआ है. इस नए नियम के तहत यात्री अब पहले के मुकाबले भारी सामान लेकर मेट्रो में सफर कर सकेंगे.

मेट्रो में अधिकतम वजन ले जाने की सीमा 15 किलोग्राम से बढ़ाकर 25 किलोग्राम कर दी गई है. इस संबंध में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

(latest delhi news)नोटिफिकेशन के मुताबिक मेट्रो ट्रेन(metro train) में यात्रियों को 25 किलोग्राम वजन तक का केवल एक बैग ले जाने की अनुमति होगी, लेकिन यह गठरी नहीं होनी चाहिए. सरकार ने इसके लिए मेट्रो रेलवे(DMRC) (भाड़ा और टिकट) नियमावली-2014 में बदलाव किया है. 

नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है, ‘‘ मेट्रो रेलवे प्रशासन की मंजूरी के बिना कोई भी व्यक्ति मेट्रो ट्रेन (metro train) में यात्रा के दौरान एक से अधिक बैग नहीं ले जा सकता. इस बैग का आकार 80cm x 50cm x 30cm के आकार और 25 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए. ’’ वर्तमान में  बैग का आकार  60cm X 45cmX 25cm लागू है. वहीं वजन 15 किलोग्राम से अधिक नहीं है.

50 साल तो क्या ऐसे निकलेगा ज़मीन का 100 वर्ष पुराना रिकॉर्ड

इसके अलावा एयरपोर्ट (delhi airport) को जोड़ने वाली मेट्रो ट्रेन में मंत्रालय ने अधिकतम 32 किलोग्राम वजन ले जाने की अनुमति दी है. एयरपोर्ट मेट्रो ट्रेन में भी गठरी के रूप में सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

नोटिफिकेशन में कहा गया, ‘‘मेट्रो रेलवे प्रशासन (DMRC)की मंजूरी के बिना कोई भी व्यक्ति एयरपोर्ट (airport)को जोड़ने वाली मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान एक से अधिक बैग नहीं ले जा सकता.  इस बैग का आकार 90cm x 75cm x 45cm होगा जबकि वजन 32 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए.’’

Also Read: नागौर मंडी भाव 17 अगस्त 2023: जीरा, ग्वार, मूंग, सोंफ, इसबगोल, ज्वार, रायड़ा, मेथी तिल