Noida वालों के लिए जरुरी अपडेट, ये उपभोक्ता अब खुद तैयार कर सकेंगे बिजली बिल
The Chopal, Uttar Pradesh : विद्युत निगम के नौ किलोवाट तक के उपभोक्ता अपना बिजली का बिल स्वयं तैयार कर सकेंगे। ऐसे में उपभोक्ताओं को मीटर रीडर के नहीं आने पर या मीटर रीडर द्वारा गलत बिल तैयार करने की समस्या से राहत मिलेगी। अभी तक यह सुविधा केवल चार किलोवाट तक के उपभोक्ताओं के लिए ही थी। जिले में नौ किलोवाट तक के करीब दो लाख उपभोक्ता विद्युत निगम की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
जिले में विद्युत निगम के सवा तीन लाख से अधिक उपभोक्ता है। इसमें सबसे ज्यादा घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता शामिल है। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार उपभोक्ताओं की हमेशा शिकायत रहती थी कि मीटर रीडर नहीं आया है, इस वजह से उनका बिजली का बिल तैयार नहीं हुआ है। वहीं मीटर रीडर भी शिकायत करते हैं कि मकान बंद होने की वजह से संबंधित उपभोक्ता के मीटर की रीडिंग नहीं ले पाए है। ऐसे में विद्युत निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए खुद बिजली का बिल तैयार करने की सुविधा शुरू की है।
विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार समय पर बिल नहीं मिलने और बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन कटने की परेशानी से बचने के लिए उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू की है। इसके लिए उपभोक्ता को यूपीपीसीएल एप डाउनलोड करना होगा। इससे उपभोक्ता घर बैठे ही खुद बिजली का बिल तैयार कर सकेंगे। इसके साथ ही यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जाकर भी सेल्फ बिल का विकल्प चुनकर बिल तैयार कर सकते हैं।
उपभोक्ता द्वारा बिल तैयार करने के लिए आवेदन करने पर 24 से 48 घंटे में बिजली का बिल उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज द्वारा, व्हाटसएप और ई-मेल पर प्राप्त हो जाएगा। इससे उपभोक्ताओं के गलत बिल बनाने और समय पर बिल नहीं बनने जैसी शिकायतें भी समाप्त हो जाएगी।
ऐसे कर सकेंगे बिल तैयार -
विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार सबसे पहले उपभोक्ता को गूगल प्ले स्टोर से यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एप को ओपन करें। इसमें उपभोक्ता को साइन इन करना होगा। इसमें उपभोक्ता को जिला का नाम, डिस्कॉम का नाम और बिजली कनेक्शन का एकाउंट नंबर डालना होगा।
इसके बाद सबमेट करना होगा। इसके बाद विद्युत निगम की तमाम सुविधाएं एप पर आ जाएगी। इसमें बिल जनरेट का विकल्प भी आएगा। उपभोक्ता को वर्तमान रीडिंग फोटो के साथ अपलोड़ करनी होगी। इसके बाद सबमेट करने के 24 से 48 घंटे में बिल तैयार हो जाएगा। इसी तरह यूपीवीसीएल की वेबसाइट से भी उपभोक्ता बिल तैयार कर सकेंगे।
ये पढ़ें - UP News : यूपी में सबसे पहले कानपुर से लखनऊ के लिए चलाई जाएगी ई-बसें, किराया लगेगा बेहद कम