Indian Railways : दिल्ली, राजस्थान समेत 4 राज्यों की इतनी ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा डिब्बे
The Chopal News, Indian Railways: फेस्टिव सीजन में रेलवे में लोगों की भीड़ में कई गुना इजाफा हो जाता है. ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए रेलवे कई रूट्स पर अतिरिक्त ट्रेनों को चलाया जाता है. इसके अलावा रेलवे कई सारी ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोचों को भी लगाया जा रहा है. ऐसे में पूरे सितंबर ये ट्रेनें अतिरिक्त कोचों के साथ चलने वाली है. फेस्टिव सीजन में राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स को राहत देने के लिए उत्तर पश्चम रेलवे (North Western Railway) ने कुल 32 ट्रेनों में 31 डिब्बे एक्स्ट्रा लगाए हैं.
इन ट्रेनों में लगाए गए एक्स्ट्रा डिब्बे-
1. गाड़ी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
2. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर- अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.09.23 से 30.09.23 तक तथा अमृतसर से दिनांक 03.09.23 से 01.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
3. गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.09.23 से 30.09.23 तक तथा अमृतसर से दिनांक 03.09.23 से 01.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
4. गाड़ी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर- साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.09.23 से 01.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
5. गाड़ी संख्या 14819/14820, जोधपुर- साबरमती - जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक एवं साबरमती से दिनांक 03.09.23 से 02.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
6. गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार- कोलकाता - मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 04.09.23 से 25.09.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 07.09.23 से 28.09.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.
7. गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुड़ी - उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 02.09.23 से 30.09.23 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 04.09.23 से 02.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
8. गाड़ी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली - बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 04.09.23 से 28.09.23 तक एवं दिल्ली से दिनांक 05.09.23 से 29.09.23 तक 01 फर्स्ट एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है.
9. गाड़ी संख्या 20489/20490, बाडमेर- मथुरा- बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक एवं मथुरा से दिनांक 02.09.23 से 01.10.23 तक 01 फर्स्ट एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है.
10. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला - अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें - अगर आप भी फंस गए लोन के जाल में तो ये ट्रिक आ सकती है आपके काम, जाने
11. गाड़ी संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 01.09.23 से 29.09.23 तक एवं दादर से दिनांक 02.09.23 से 30.09.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
12. गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी - खजुराहो - उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.09.23 से 02.10.23 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
13. गाड़ी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 05.09.23 से 30.09.23 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.09.23 से 02.10.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
14. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 04.09.23 से 28.09.23 तक एवं दादर से दिनांक 05.09.23 से 29.09.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
15. गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर - वाराणसी सिटी - जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.09.23 से 01.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
16. गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी - जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.09.23 से 01.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें - आम आदमी की थाली से अब होगी दाल गायब, अरहर दाल हुई साल भर में 45 फीसदी महंगी