जयपुर में JDA ने बढ़ाए जमीनों के रेट, किस इलाके में कितनी महंगी हुई जमीन, देखें लिस्टवाइज

Rajasthan News : अपना आशियाना बनाने के लिए हर किसी का सपना होता है. अपने जीवन की कड़ी मेहनत से कमाई हुई दौलत से अपना रहने का आशियाना बना है। राजस्थान के जयपुर में अब घर बनाना महंगा हो गया है.

 

Jaipur Property Rates : राजस्थान में प्रॉपर्टी खरीदने बेचने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण ने जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जयपुर शहर में 7 वर्ष बाद में जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. जयपुर के गोकुल नगर में सबसे महंगी जमीन है और इसके अलावा बल्लूपुरा और लखेसरा में सबसे कम कीमत की जमीन है. इस फैसले को लेकर लोग कई सालों से इंतजार कर रहे थे.

आशियाना बनाने वालों को झटका

जयपुर में अपना आशियाना बनाने वालों को झटका लगा है. जयपुर में अब घर बनाना जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के इस कदम के बाद महंगा होने वाला है. आपको बता दें कि राज्य सरकार की स्वीकृति न मिलने की वजह से मामला अधर में लटका था. मंजूरी मिलने के बाद जमीनों की आरक्षित दरों में चेंज कर दिया गया है. आवासीय दर प्रति वर्ग मीटर 5000 से लेकर 33 हजार वर्ग मीटर तक की गई है। 

जानकारी के लिए बता दें कि  233 योजनाओं और चित्रों  को इसमें शामिल किया गया है. जैसे आपको बता दें कि जयपुर के कालवाड़ रोड स्थित गोकुल नगर में सबसे महंगी 33000 प्रति वर्ग मीटर जमीन आरक्षित दर रखी गई है. इसके अलावा अगर बात करें तो बल्लूपुर वालों केसर में ₹5000 प्रति वर्ग मीटर आरक्षित दर तय की गई है. 

इन जगह बदला रेट 

ज्यादातर इलाकों में रेट 5 से 6 हजार प्रति वर्ग मीटर दर की बढ़ोतरी हुई है. जो सड़के 80 से लेकर 100 फीट तक चौड़ी है उन सड़कों पर 10% और 100 फीट से ज्यादा चौड़े होने वाले रोड पर उन पर 15 फीसदी अधिक आरक्षित दर देनी पड़ेगी. इसके अलावा आवासीय दरों से कमर्शियल दरें दोगुनी होने वाली है. आवसीय दरें दोगुनी होंगी। स्थानीय आरक्षित दर आवासीय आरक्षित दर से 25 प्रतिशत अधिक होगी। इतना ही नहीं, इकोलॉजिकल क्षेत्र में 1000 रुपये प्रति वर्गमीटर की आरक्षित दर बढ़ाई गई है। जोन में 5 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की आरक्षित दर को 6 हजार रुपये कर दिया गया है।

शहर में इसका पड़ा असर

1 - लालकोठी और शहकार मार्ग: 20 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार प्रति वर्ग मीटर
2 - रामबाग सर्किल से बाइस गोदाम सर्किल तक: 30 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर
3 - मेट्रो एन्क्लेव: 20 हजाररुपए से बढ़ाकर 26 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर
4 - एयरपोर्ट एन्क्लेव: 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर

बदलीं दरें

1 - गोकुल नगर: 33,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर
2 - गिरधारीपुरा: 24,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर
3 - सी स्कीम: 32,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर
4 - सिविल लाइंस: 32,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर
5 -जेएलएन मार्ग: 26,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर
6 - बजाज नगर:  23,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर
7 - मालवीय नगर: 19,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर
8 - विद्याधर नगर: 24,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर
9 - रामबाग सर्किल: 25,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर