Bihar में जल्द शुरू होगा ये नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण

Railway Line : बिहार के इस जिले में नई रेल पटरी बिछाने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत जल्द ही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर रेल लाइन के निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी गई है।

 

New Rail Land Acquisition : बिहार में पिपरावती से गोंडा तक बेचने वाली नई रेल लाइन के लिए कार्य योजना तेज कर दी गई है। इसके तहत बीते दिन पहले डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम प्यालापुर पंचायत पहुंची। इसके बाद टीम ने सुगनी गांव जाकर रेल लाइन के लिए चिह्नित भूमि की जांच की। 

इस कार्य के दौरान एडीएम महेश्वर प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला उद्योग पदाधिकारी, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, सीओ मनोहर कुमार, बीपीआरओ कामेश्वर नारायण, पीओ देवेश गुप्ता, मुखिया सोनू किस्कू सहित रेलवे के अधिकारी एवं अभियंताओं का दल भी साथ था। डीडीसी ने पाया कि सौगुनी गांव बिहार का बॉर्डर है। 

उन्होंने यहां किसानों की जमीन को देखी। रास्ते में पड़ने वाले खेतों में खड़ी धान, अरहर, ईख आदि फसलों को देखा। साथ ही बाग-बगीचे भी देखे। यहां कीमती सागवान, शीशम और आम के सैंकड़ों पेड़ भी देखे। फिर वहां से गोराडीह मुख्य सड़क किनारे पहुंचे। 

डीडीसी ने सभी बातों को लेकर  अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श भी किया। साथ ही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की प्रगति की विस्तृत समीक्षा भी की। डीडीसी ने सौगुनी होते हुए जो रेल लाइन पीरपैंती तक जा रही है, उसका निरीक्षण पैदल एक से डेढ़ किलोमीटर तक किया।

डीडीसी ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई जल्द होगी। प्यालापुर पंचायत में जिस भूमि का चयन हुआ है। उसके किस्म की जांच की जा रही है। एलाइनमेंट के रास्ते में आने वाले पेड़, कुआं, घर या कोई अन्य संरचना मिलने पर उसका उचित मुआवजा किसानों और रैयतों को मिलेगा। 

सीओ मनोहर कुमार एवं बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन में बिहार क्षेत्र के पीरपैंती प्रखंड का तकरीबन 9 किलोमीटर एरिया आएगा। जिसमें मंजरोही, परसबन्ना, उदयपुरा, प्यालापुर एवं रिफातपुर मौजे की जमीन शामिल है। एडीएम ने बताया कि जमीन के किस्म की जांच की गई है। जांचोपरांत मुआवजा की सूची तैयार की जाएगी।