MP Railway : एमपी की नई रेल लाइन का सर्वे हुआ शुरू, सफर में बच जाएंगे 2 घंटे
MP Railway : शहर से इंदौर का रेल सफर आने वाले दिनों में कम समय में पूरा हो सकेगा। रेलवे की महत्वाकांक्षी गाडरवारा-इंदौर रेल लाइन से जबलपुर और इंदौर की दूरी घट जाएगी। प्रस्तावित 342 किलोमीटर की नई रेल लाइन का सर्वे शुरू हो गया है। नई रेल लाइन बिछने से जबलपुर-इंदौर के बीच की दूरी 91 किलोमीटर कम हो जाएगी। जानकारों के अनुसार इससे रेल सफर में 2 घंटे की बचत होगी। उद्योग व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
इटारसी नहीं जाना पड़ेगा
इंदौर के लिए अभी तक इटारसी होकर आना-जाना पड़ता है। 561 किलोमीटर की दूरी में करीब 14 घंटे लगते हैं। इटारसी जंक्शन में ट्रेनों की अत्यधिक आवाजाही के कारण कई मर्तबा गाड़ी को खड़ा रखना पड़ता है। नई रेल लाइन से इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। जबलपुर. इंदौर से बुधनी के बीच 198 किलोमीटर रेल लाइन डाली जानी है। इसके सर्वे का काम शुरू हो गया है। सर्वे के साथ ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी की जा रही है।
पहले चरण में मिले 514 करोड़ रुपए
नई रेल लाइन के लिए 514 करोड़ रुपए का आवंटन पहले चरण में किया गया है। इससे जबलपुर से इंदौर के बीच की दूरी 561 किलोमीटर की जगह घटकर 470 किलोमीटर रह जाएगी। यह रेल लाइन गाडरवारा से सीधे बुधनी होकर मांगलिया में मिलेगी जो इंदौर शहर को जोड़ेगी। इसमें घुमाव नहीं होने से 91 किलोमीटर की दूरी कम होगी। 2 घंटे का समय बचेगा। इससे शहर के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
यह होगा लाभ
इटारसी जाने का फेरा खत्म
जंक्शन में नहीं खड़ी रहेगी ट्रेन
गाडरवारा से सीधे बनेगी लाइन
ट्रेक का दोहरा घुमाव कम
उद्योग और व्यापार को बढ़ावा
नई रेल लाइन के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। रेल लाइन बनने से यात्रियों का समय बचेगा। रोजगार, व्यापार व उद्योग धंधों को भी बढ़ावा मिलेगा।
Also Read: UP में इन कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, सरकार ने जारी की चिट्ठी