Makrana News : शहरी क्षेत्र में  दिन भर जलती है स्ट्रीट लाइट्स,  बिजली की हो रही जमकर खपत
 

Makrana News : नगर परिषद् मकराना के शहरी क्षेत्र में अनेक जगहों पर जहां रात्रि में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरा पसरा रहता है। वहीं दूसरी ओर शहर के कई जगहों पर दिन में भी स्ट्रीट लाइट्स चालू रहती है।

 

Rajasthan News : दिन में बेवजह स्ट्रीट लाइट चालू रहने से बिजली खपत का भार अप्रत्यक्ष रूप से जनता की जेब पर ही पड़ रहा है। बिजली की जमकर खपत करने वाली हाइमास्ट लाइट्स नगर परिषद् ने शहर में जगह जगह लगा रखी है जिनमें पुलिस थाना चौराहा के बीच पोल पर लगी लाइट्स दिनभर जलती रहती है। इस रोड से डिस्कॉम व नगर परिषद् के अधिकारियों के अलावा दिनभर प्रशासनिक अधिकारी गुजरते हैं लेकिन इस खामी की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है। बुधवार को गुरूद्वारा गली, महिला एवं बाल विकास कार्यालय की गली, बाइस गोदाम गली, बोरावड़ रोड, गांगवा रोड, भाटीपरा में स्ट्रीट लाइट्स चालू मिली।

टाइमर खराब होने पर लाइट या तो जलती नहीं है या बंद नहीं होती

नगर परिषद् ने स्ट्रीट लाइट के रखरखाव का काम ठेके पर दे रखा है। सुबह स्ट्रीट लाइट की बिजली बंद हो जाए इसके लिए जगह जगह लाइन में टाइमर लगा रखा है। टाइमर के खराब होने की स्थिति में या तो लाइंट जलती नहीं है और अगर लाइट चालू अवस्था में हो तो फिर बंद नहीं होती है। मकराना में जहां पर लाइट जलती हुई मिली वहां संभवतया बिजली आपूर्ति देने व बंद करने का टाइमर खराब हो रखा है।