लाखों बिजली उपभोक्ताओं को लगा तगड़ा झटका, इतने रुपए महंगी होगी बिजली

Electricity Price Increase : हाल ही में अपडेट सामने आ रहा है जिसके चलते इस राज्य के 30 लाख बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगने वाला है। 1 मई से कई नियम और चीजें बदलने के साथ ही बिजली भी महंगी होने वाली है। ऐसे में आइए जान लें अपने राज्य में क्या है 1 यूनिट का रेट... 

 

The Chopal, Electricity Price Increase : 1 मई से बिजली महंगी होने वाली है... जी हां आपने बिलकुल सही सुना है. महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग ने कंपनी को बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज को वसूलने की इजाजत दे दी गई है, जिस वजह से इलेक्ट्रिसिटी महंगी होने वाली है. फ्यूल एडजस्टमेंट फीस की वसूली के लिए अडानी के बिलों में मई से अगस्त महीने तक यह बढ़ोतरी जारी रहेगी. इसकी इजाजत एमईआरसी की तरफ से दी गई है. 

अब इन ग्राहकों को चुकाना होगा FAC

बता दें कि  फ्यूल सरचार्ज में 70 पैसे से लेकर 1.70 रुपये तक प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव भेजा गया था. एक्सपर्ट का मानना है कि बिजली प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन की कीमतों में समय-समय पर बदलाव होता रहता है, जिसका सीधा असर फ्यूल एडजस्टमेंट फीस पर पड़ता है. इस फ्यूल एडजस्टमेंट फीस की कीमत भी ग्राहकों को चुकानी पड़ती है. 

जान लें क्यों वसूला जा रहा है ये चार्ज?

सोमवार को कमीशन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी और नई दरें लागू करने को कहा है. बता दें बढ़ी हुई कीमतें ग्राहकों से मई 2024 से अगस्त 2024 तक फ्यूल सरचार्ज के रूप में ली जाएंगी. कमर्शियल, इंडस्ट्रियल, और अन्य ग्राहकों से उनके कंजप्शन के मुताबिक फ्यूल सरचार्ज (fuel surcharge) लगाया जाएगा. फ्यूल एडजस्टमेंट फीस के रूप में ग्राहकों से करीब 318 करोड़ रुपये की वसूली की जाएगी. 

मई महीने से बिजली की नई दरें-

>> 0-100 यूनिट तक - 70 पैसे प्रति यूनिट 

>> 101-300 यूनिट तक - 1.10 पैसे प्रति यूनिट 

>> 301-500 यूनिट तक - 1.50 पैसे प्रति यूनिट 

>> 500 यूनिट से ज्यादा - 1.70 पैसे प्रति यूनिट